अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म दृश्यम-2 एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। 2015 में आई फिल्म दृश्यम जिसने भी देखी होगी, उसे इस फिल्म के दूसरे पॉर्ट का इंतजार जरूर होगा। अब जल्द ही अजय के फैन्स का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि जल्द ही लोगों के बीच रिलीज होने वाली है फिल्म दृश्यम-2। इस फिल्म के डाइरेक्टर है अभिषेक पाठक। इस फिल्म में अजय के अलावा तब्बू भी मेन लीड रोल में नजर आएंगी।