Select Page

इसलिए फेशियल के बाद चेहरे पर लगाते हैं स्टीम, जानिए इसके पीछे का साइंस

इसलिए फेशियल के बाद चेहरे पर लगाते हैं स्टीम, जानिए इसके पीछे का साइंस

इसलिए फेशियल के बाद चेहरे पर लगाते हैं स्टीम, जानिए इसके पीछे का साइंस
फेशियल स्टीम है फायदेमंद सैलून में अक्षर फेशियल के बाद स्टीम को चेहरे को ढंकने के लिए लगाया जाता है। क्या भाप लेना आपके चेहरे के लिए हानिकारक है? आज हम आपको इसके पीछे का विज्ञान बताते हैं। कुछ लोग अपने चेहरे को भाप देते समय पानी को और फायदेमंद बनाने के लिए उसमें नीम, नमक, नींबू मिलाते हैं। ताकि जब आप भाप लें तो आपके चेहरे को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। आज हम चर्चा करेंगे कि इससे क्या लाभ होता है। सफाई

भाप लेने से आपका चेहरा साफ होता है। जो ज्यादा भाप लेते हैं उनके चेहरे की त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और चेहरे से गंदगी और डेड स्किन निकल जाती है. ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से परेशान लोगों के लिए स्टीमिंग रामबाण है। इसी वजह से चेहरे की सफाई अच्छे से की जाती है। रक्त परिसंचरण

भाप लेने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है। भले ही आप अपनी त्वचा का खास ख्याल नहीं रखते हैं। लेकिन त्वचा को अंदर से साफ करने के लिए भाप लेना जरूरी है। कभी-कभी, जब आपकी त्वचा सुस्त और निर्जलित दिखने लगती है, तो आपको अच्छे ब्लड सर्कुलेशन के लिए फेशियल स्टीमर लेने की आवश्यकता होती है। त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है

कई बार शरीर में पानी की वजह से चेहरा सूज जाता है। ऐसे में चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए भाप का इस्तेमाल किया जाता है। इससे स्किन ग्लोइंग और हाइड्रेटेड रहती है। यह चेहरे की चमक के लिए बहुत जरूरी है। त्वचा होगी जवान

स्टिम लेने के बाद त्वचा जवां और कांतिमान दिखाई देती है। स्किन केयर एक्सपर्ट्स की माने तो Stim को हफ्ते में तीन बार लेने की सलाह दी जाती है। ऐसे किया जाता है स्टीम फेशियल

स्टीम्ड फेस बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है। सबसे पहले अपने चेहरे को किसी भी फेशियल क्लींजर से धो लें। और साफ कपड़े से पोंछ लें। – अब एक बर्तन में गर्म पानी लें. और उस पर थोड़ा एसेंशियल ऑयल लगाएं। इसके बाद एक तौलिया लें और अपना मुंह ढक लें और भाप लें। एक बात का ध्यान रखें जो आपके चेहरे को अच्छे से कवर करे। ताकि भाप बाहर न निकले। फेशियल स्टीम ट्रीटमेंट के दौरान, अपने चेहरे को लगभग 5 मिनट तक भिगोएँ। साथ ही आंखें बंद करके गहरी सांस लें। स्टीम करने के बाद आप क्ले फेशियल मास्क भी लगा सकती हैं। या आप अपने चेहरे पर टोनर भी लगा सकते हैं। इससे आपको फेशियल स्टीमर के फायदे तुरंत नजर आने लगेंगे।

Advertisement

Advertisement

Share This