पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, किसान आंदोलन से हुए थे चर्चित

पंजाब में जारी विधानसभा चुनाव के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की आज यानी मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वो ही दीप सिद्धू हैं जो किसान आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए थे. बताया जा रहा है कि ​राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत में यह दर्दनाक हादसा हुआ. दुर्घटना के समय उनकी कार में एक महिला भी सवार थी. हालांकि महिला से जुड़ी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कार में मौजूद दूसरे साथी की भी मारे जाने की ख़बर…दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे…26 जनवरी को लाल किला हिंसा के बाद चर्चा में आए थे. इस केस‌ में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के के अनुसार अभिनता दीप सिद्धू को शव खरखौदा हॉस्पिटल में ले जाया गया है. वहीं, लोगों को जैसे ही दीप सिद्धू की मौत खबर मिली तो पूरे पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई. सिद्धू के समर्थकों में उनकी मौत का गहरा दुख है. आपको याद होगा कि दीप सिद्धू का नाम अचानक उस समय समाचार पत्रों और टीवी चैनलों की हेडलाइन बन गया था, जब दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ हुए आंदोलन में वो शामिल हो गए थे. इसके साथ ही इसके साथ ही दीप सिद्धू दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा मामले में भी आरोपी थे. जानकारी में पता चला है कि दीप सिद्धू की स्कॉर्पियो कुंडली मानेसर हाइवे पर खड़े ट्राले से टकरा गई‌, जिसमें दीप सिद्धू की मौत हो गई.

गौरतलब है कि दीप सिद्धू हिन्दी फ़िल्मों के एक भारतीय अभिनेता थे. वह पंजाबी में भी सक्रिय थे. दीप सिद्धू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फ़िल्म रमता जोगी से की थी जिसके निर्माता जाने माने अभिनेता एवं निर्माता धर्मेन्द्र थे.

Exit mobile version