बहू ने ससुराल परिवार पर गंभीर आरोप लगाए, लेकिन जांच में सामने आया हैरान करने वाला सच

बहू ने ससुराल परिवार पर गंभीर आरोप लगाए

विवाहित परिवार को दहेज के झूठे मामले में फंसाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों (दो महिलाओं सहित) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सिटी थाना एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि एक आरोपी भूपिंदर सिंह गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों की खोज की जा रही है।

बहू ने ससुराल परिवार पर गंभीर आरोप लगाए

गोल्डन एवेन्यू कपूरथला निवासी तजिंदरपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे सुखप्रीत सिंह की शादी 19 जून 2020 को नवनीत कौर पुत्री भूपिंदर सिंह से हुई थी। उन्होंने इस दौरान कोई दहेज नहीं लिया था। बाद में नवनीत कौर, उसके पिता भूपिंदर सिंह और मां कुलविंदर कौर ने उसे, उसकी बहू बलविंदर कौर, बेटे सुखप्रीत सिंह, बेटी सप्रीत कौर और दामाद राजविंदर को दहेज के झूठे मामले में फंसा दिया। इस मामले की जांच में लड़की वालों के आरोपों को गलत पाया गया। दो महिलाओं समेत चार आरोपियों के खिलाफ चार अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। read more

Exit mobile version