पंजाब

लुधियाना में पूर्व मंत्री गरचा के घर बड़ी वारदात:नौकर ने रात खाने में दिया नशा, सोना-नकदी लूट हुआ फरार, हालत गंभीर

पंजाब के लुधियाना में बड़ी वारदात हुई है। पक्खोवाल रोड महाजार रणजीत सिंह नगर में पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा, उसकी पत्नी व अन्य काे रात को बेसुध कर घर में चोरी की गई। पूर्व मंत्री, उसकी पत्नी, उनकी बुआ और एक नौकरानी अभी बेसुध हैं। उनको अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घर काम करने वाले नेपाली नौकर पर वारदात का शक है। रात काे घर में मौजूद लोगों काे कोई नशीला पदार्थ पिलाया गया था।

गेट मेन ने किया पड़ोसियों को सूचित

पड़ोसी भाजपा नेता जगमोहन शर्मा ने बताया कि जगदीश गरचा का शरीर ठंडा पड़ा है और हालत गंभीर है। कालोनी निवासियों ने मौके पर जाकर देखा तो सभी दंग रह गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में गरदीश गरचा उनकी पत्नी, बुआ और एक नौकरानी भी बेसुध मिली। उनके बेटे बोबी गरचा को भी सूचित कर दिया है। बेटा बोबी किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गया हुआ है।

पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू मौके का निरीक्षण करने पहुंचे।

किसी सीनियर पुलिस अधिकारी ने नहीं उठाया फोन

भाजपा नेता गौरव शर्मा ने बताया कि सुबह पुलिस के सीनियर अधिकारियों को करीब 5 से 6 बार काल की, लेकिन किसी ने उनकी काल नहीं उठाई। घटना के करीब 1 घंटे बाद पहुंची। फिलहाल जगदीश गरचा को पंचम अस्पताल दाखिल करवाया गया है। थाना सदर की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मुताबिक इलाके के सीसीटीवी कैमरे आदि खंगाले जा रहे है।

गरचा की कोठी की सील

वारदात के बाद मौके का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू, एडिशनल पुलिस कमिश्नर जसकिरनजीत सिंह तेजा, ADCP सुहैल मीर पहुंचे। फिलहाल गरचा की कोठी को सील कर दिया है। फिंगर एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंच कर क्लू एकत्र करेगी। अधिकारियों मुताबिक चोर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा का घर, जहां पर वारदात हुई।

नौकर की फोटो की तलाश में पुलिस

पुलिस कमिश्नर सिद्धू मुताबिक नौकर की फोटो की तलाश पुलिस कर रही है। इलाके में कुछ दुकानों व अन्य जगहों पर भी कैमरे आदि चैक किए जा रहे है। गरचा के बेटे बोबी को साथ लेकर पुलिस कुछ लोकेशन पर जाएगी। जहां कही भी नौकर किसी दुकान वगैरह पर सामान लेने गया। पुलिस के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती नौकर की फोटो बनी हुई है।

रात के खाने के लिए जाएंगे सैंपल

CP सिद्धू ने बताया कि नौकरानी के होश में आने के बाद उसने बताया कि रात को नौकर ने अलग-अलग समय पर सभी को खाना दिया था। जैसे-जैसे परिवार के सदस्य खाना खाते गए सभी बेसुध होकर गिर गए।

3 महीने पहले रखा था नौकर

अभी तक की जांच में सामने आया है कि नौकरी 3 महीने पहले रखा था। वेरिफिकेशन नहीं हुई थी। पुलिस के लिए इस समय नौकर की तस्वीर ढूंढना बड़ा चैलेंज है। क्योंकि उसकी तस्वीर किसी के पास है नहीं। रात के खाने के सैंपल भी फोरेंसिक टीम ने लिए है।

Related Articles

Back to top button
Share This
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी