Shiv Thakare पर 1 गलती भारी पड़ जाती , KKK 14 से हो सकते थे बाहर, गंवाना पड़ता सुनहरा मौका,

Shiv Thakare (शिव ठाकरे):

Shiv Thakare को लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो “बिग बॉस” से काफी लोकप्रियता मिली। शो में अपने अभिनय के अंदाज से वह दर्शकों के पसंदीदा बन गये। हाल ही में बिग बॉस 16 के रनरअप Shiv Thakare इन दिनों रोमानिया में रियलिटी शो KKK14 की शूटिंग कर रहे हैं। रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने के दौरान शिव ठाकरे भी रोमानिया की सड़कों पर घूम रहे थे और खूब मस्ती कर रहे थे, लेकिन उनकी एक गलती उन्हें भारी पड़ सकती थी और इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता था |

एक वीडियो में Shiv Thakare इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ रोमानिया की गलियों में घूमते दिखते हैं. । घूमने के बाद वह अपनी कार पार्क करने ही वाले थे कि अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह वहां खड़ी मर्सिडीज-बेंज लग्जरी कार से टकराने वाली थी। हालांकि, आखिरी वक्त पर शिव ठाकरे ने अपना संतुलन बनाए रखा और हादसा होने से बचा लिया.

शिव ठाकरे हो सकते थे चोटिल: 

अगर Shiv Thakare का स्कूटर गाड़ी को टक्कर मार देता तो इस दौरान वह भी घायल हो सकते थे और चोटिल होने के बाद उन्हें ‘KKK14’ में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलता. बता दें, इस शो में हिस्सा लेने और पर्दे पर खतरों से खेलने के लिए शिव ठाकरे बेहद उत्साहित हैं उनके फैंस भी उन्हें शो में देखने के लिए उत्सुक हैं.

Shiv Thakare के अलावा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा श्रॉफ, निमरत कौर, शालीन भनोट, अदिति शर्मा, नियति फतनानी समेत कई अन्य टेलीविजन हस्तियां भी KKK14 में नजर आने वाले हैं|

Exit mobile version