Select Page

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को मिली फांसी, 11 को हुई उम्रकैद

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को मिली फांसी, 11 को हुई उम्रकैद

साल 2008 में गुजरात राज्य के शहर अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में आज दोषियों को सजा सुना दी गई है इस मामले में 49 अभियुक्तों में से 48 लोगों को फांसी की सजा दी गई और बाकी 11 दोषों को उम्र कैद की सजा मिली है…
अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को एक के बाद एक हुए इन बम धमाकों में 70 मिनट के अंदर 56 लोगों की जान चली गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे अदालत में लगभग 13 साल से भी ज्यादा समय तक मामला चलने के बाद पिछले हफ्ते 49 लोगों को दोषी ठहराया गया और 28 अन्य लोगों को बरी कर दिया गया था सोमवार को अभियोजन पक्ष में दलीलें खत्म की और अभियुक्तों को मृत्युदंड देने का अनुरोध किया अदालत ने 77 अभियुक्तों के खिलाफ पिछले साल सितंबर में मुकदमे की कार्यवाही खत्म की थी और विचाराधीन 78 आरोपियों में से एक सरकारी गवाह बन चुका था वहीं पुलिस ने दावा किया है कि उक्त आरोपी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े है इन पर आरोप था कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने साल 2002 में हुए गोधरा दंगे का प्रतिशोध लेने के लिए इस बम धमाके की साजिश रची थी।
6 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुए लगातार 21 सीरियल ब्लास्ट ने पूरे भारत देश को बिल्कुल झकझोर कर रख दिया था। इन धमाकों की गूंज से हर भारतवासी स्तब्ध sa था।
इस सिरियल बम ब्लास्ट मामले का पहले 2 फरवरी को ही फैसला आना था, लेकिन स्पेशल कोर्ट के जज एआर पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए जिसके कारण इस मामले पर फैसले को 8 फरवरी (8 february) तक टाला गया था।
26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में एक घंटे के भीतर कुल 21 बम धमाके हुए थे। अहमदाबाद पुलिस द्वारा इस मामले में 20 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी वहीं, सूरत में भी 15 अन्य एफआईआर (FIR) दर्ज की गईं थी। इन बम धमाकों में गुजरात (Gujarat) के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी आतंकियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।
उस दौरान गुजरात के मौजूदा डीजीपी आशीष भाटिया (DGP Ashish Bhatiya) के नेतृत्व में तेज तर्रार अधिकारियों की टीम (team of best officers) बनाई गई थी। देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उस समय अहमदाबाद पहुंचे थे। बता दें कि 28 जुलाई 2008 को विस्फोट मामले की जांच के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया था और सिर्फ 19 दिनों के भीतर ही पुलिस ने 30 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। इसके बाद लगातर जांच करते हुए एक्शनलेकर बाकी सभी आतंकियों को भी अहमदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023