UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी घमासान जारी है. अब यूपी चुनाव के केवल तीन चरण शेष बचे हैं, जिसके बाद 10 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए जाएंगे. वहीं, शेष चरणों में चुनावी रुझान अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कोई भी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. यूपी में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और सपा—रालोद ( SP-RLD ) गठबंधन के बीच माना जा रहा है. आज विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया.
57.83 प्रतिशत मतदान हुआ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 57.83 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग ने जिलेवार ब्योरा देते हुए बताया कि बांदा जिले में—
- 57.48 फीसदी
- फतेहपुर में 57.38 प्रतिशत
- हरदोई में 56.51 प्रतिशत
- खीरी में 62.74 प्रतिशत
- लखनऊ में 54.98 प्रतिशत
- पीलीभीत में 61.42 प्रतिशत
- रायबरेली में 60.22 प्रतिशत
- सीतापुर में 58.30 प्रतिशत
- उन्नाव में 54.12 प्रतिशत मतदान
13,817 मतदान केंद्रों पर प्रति बूथ अधिकतम 1,250 मतदाता थे
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए नौ जिलों की 59 सीटों पर चौथे चरण के मतदान में 1.14 करोड़ पुरुषों, 99.3 लाख महिलाओं और 966 ट्रांसजेंडरों सहित कुल 2.13 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चरण में 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों में कहा गया है कि 24,643 मतदान केंद्रों और 13,817 मतदान केंद्रों पर प्रति बूथ अधिकतम 1,250 मतदाता थे। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने लखनऊ में कहा कि निर्वाचन की घोषणा से लेकर प्रचार अवधि की समाप्ति के दिन तक चौथे चरण के 9 जनपदों में कुल 503 प्रकरण आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन हेतु दर्ज़ किए गए जिन पर कार्रवाई की जा रही है.