चाहिए खूबसूरत और लंबे नाखून तो अपनाये ये उपाय

हर लड़कियों को लंबे नाखून बहुत पसंद होते हैं. लंबे नाखूनों से अंगुलियां खूबसूरत नजर आती हैं. 

लेकिन जब नाखून टूट जाते हैं तो बहुत दुख होता है

नाखूनों को टूटने से बचाने के लिए  इन उपायों को जरुर करें

नाखूनों को मॉइस्चराइज करते रहे.  नाखून जितने हाइड्रेटेड रखेंगे, उतने ही हेल्दी होंगे. इससे ये ड्राई और ब्रिटल नहीं होंगी और जल्दी टूटेंगी नहीं.

उचित मात्रा में पानी पीना चाहिए. इससे नाखूनों के साथ-साथ आपकी स्किन और बाल भी स्वस्थ रहते हैं. 

नाखूनों को मजबूत रखने के लिए विटामिन, मिनरल्स, बायोटिन युक्त फूड्स अपनी डाइट में शामिल करें. 

लंबे वक्त तक नाखूनों को पानी के कॉन्टैक्ट में न रखें, इससे ये कमजोर होने लगते हैं

बर्तन धोने के समय ग्लव्स पहन लें. इससे नाखून खराब नहीं होंगे.