अशनूर पर बॉडीशेमिंग को लेकर मचा बवाल, जन्नत और रोहन ने दिखाई नाराज़गी
BY-VERSHA
बिग बॉस 19 में रोजाना जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है. एक एपिसोड में एक्ट्रेस अशनूर कौर को बॉडी शेमिंग का शिकार बनना पड़ा.
अशनूर को किया गया बॉडीशेम
BY-VERSHA
शो के एक एपिसोड में कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और तान्या मित्तल गपशप करती नजर आईं, जहां उन्होंने अशनूर की तुलना जुरासिक पार्क के डायनासोर से की.
BY-VERSHA
अब इस पर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने तीनों को फटकार लगाई है. जन्नत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "किसी का शरीर लोगों की राय या टिप्पणी करने की चीज़ नहीं है."
BY-VERSHA
"2025 में हमें बॉडीशेमिंग छोड़ना चाहिए. अशनूर टैलेंटेड और कॉन्फिडेंट हैं, न कि किसी 'परफेक्ट बॉडी' के लिए. मुझे तुम पर गर्व है, अशनूर."
BY-VERSHA
एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने अशनूर का समर्थन करते हुए इंस्टा स्टोरी में लिखा, "दयालुता इन लोगों के लिए महंगी है. घर की सबसे खूबसूरत लड़की को बॉडीशेम करना देखो."
BY-VERSHA
जन्नत के साथ, अशनूर के भाई और एक्टर रोहन मेहरा ने भी ट्वीट कर कुनिका, नीलम और तान्या को फटकार लगाई, कहा कि जो अशनूर के साथ हुआ वो गलत है और उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.
BY-VERSHA
तान्या ने कहा, "डिटॉक्स के बाद भी इसके वज़न कम क्यों नहीं हैं. नीलम से कहा, वो बच्ची है, नहीं जानती क्या खाना चाहिए."
BY-VERSHA
कुनिका हंसते हुए बोलीं, "21 साल छोटी नहीं होती, मेरी पोती 13 साल की भी जानती है क्या खाना चाहिए." इसके बाद अशनूर की ड्रेस पर भी टिप्पणी की गई.