प्रसिद्ध यूट्यूबर अरमान मलिक जल्द ही अपने पांचवें बच्चे के पिता बनेंगे. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक तीसरी बार गर्भवती हैं।
पायल की गर्भावस्था को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. यूजर्स का आरोप है कि मलिक परिवार प्रेग्नेंसी का नाटक कर रहा है।
काफी ट्रोलिंग के बाद पायल ने तीसरी बार मां बनने को लेकर अपनी खामोशी तोड़ी है. उन्होंने अपने व्लॉग में कहा कि जो लोग मेरी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे हैं, वे इसे साबित करके दिखाएं।
पायल ने कहा कि अगर कोई यह साबित कर दे कि मेरी प्रेग्नेंसी झूठी है, तो मैं अगले 10 साल उसकी गुलामी करने को तैयार हूं. जो भी मेरी नाम पर है, वह सब मैं उसके नाम कर दूंगी।
उन्होंने आगे कहा कि जो भी मेरी प्रेग्नेंसी को गलत साबित करना चाहता है, वह मुझे किसी भी अस्पताल ले जाए. मैं ये नहीं कह रही कि वहीं ले जाओ जहां मेरा इलाज चल रहा है. आप मुझे कहीं भी ले जाने के लिए आज़ाद हो।
आप मेरे वो सारे टेस्ट कराओ, जो एक प्रेग्नेंट लेडी के होते हैं. अगर सब पॉजिटिव आया है, तो आपके लिए भी मेरी तरफ से शर्त है कि अपने साथ पांच लाख रुपये लेकर आना.
यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक हैं, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं. अरमान की दूसरी शादी कृतिका मलिक से हुई है. दूसरी शादी से अरमान को एक बेटा है. पायल तीसरी बार मां बनने वाली हैं.