मशहूर हसीना पर शादी का दबाव बढ़ा, रिश्तेदारों की बातें लगीं चुभने, मां के दर्द ने तोड़ दिया दिल

BY-VERSHA

बिग बॉस 19 से घर-घर में लोकप्रिय हुईं फरहाना, शो ने उनके करियर को नई दिशा दी है।

BY-VERSHA

फरहाना भट्ट 28 साल की हैं और उनका कई सालों का रिश्ता एक्स बॉयफ्रेंड संग टूट चुका है। उन्होंने यह बिग बॉस में बताया था और अब सिंगल लाइफ का आनंद ले रही हैं।

BY-VERSHA

फरहाना से फिल्म विंडो के इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उनपर शादी का दबाव है?

BY-VERSHA

फरहाना ने कहा, उनकी मम्मी उनसे शादी की बात नहीं करतीं और रिश्तेदार पूछें तो मम्मी उदास हो जाती हैं।

BY-VERSHA

'मेरी मम्मी को लगता है कि मेरी बेटी पर अभी से इतना प्रेशर है और ये लोग शादी लेकर आ जाते हैं. मेरी मां सबको यही कहती हैं कि जब फरहाना को शादी करनी होगी वो कर लेगी.'

BY-VERSHA

'भले ही 5 साल बाद शादी करे या 10 साल बाद. मेरी बेटी पर शादी का प्रेशर मत डालो. जब उसकी मर्जी होगी कर लेगी. '

BY-VERSHA

फरहाना आगे बोलीं- मेरे छोटे कजिन्स की शादी होती है तो मैं नहीं जाती हूं. मुझे शर्म आती है कि मैं कैसे जाऊं.

BY-VERSHA

'शादी में जाने पर 10 लोग यही पूछते हैं कि तुम कब कर रही हो शादी? कई रिश्तेदार ये भी कहते हैं कि तुम तो कश्मीर में शादी नहीं करोगी. कहीं बाहर करोगी.' बता दें कि फरहाना फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं

BY-VERSHA