BY-VERSHA
जेन-जी के फेवरेट रैपर में से एक हनुमानकाइंड कुछ दिन पहले एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचे हैं.
BY-VERSHA
कोची में हो रहे उनके कॉन्सर्ट के दौरान वो आग की चपेट में आने वाले थे. लेकिन हनुमानकाइंड ने सही समय पर अपनी जान बचाई और अपना गाना जारी रखा.
BY-VERSHA
रैपर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्म कर रहे थे कि तभी अचानक कहीं से आग की लपटें उनके चेहरे के पास से गुजरी.
BY-VERSHA
हनुमानकाइंड ने सही समय पर अपना चेहरा दूर किया, जिससे वो बुरी तरह जलने से बच गए. आग उनके बालों में भी लग सकती थी, मगर वो उससे बच निकले और अपनी परफॉरमेंस को जारी रखा.
BY-VERSHA
रैपर के वीडियो पर फैंस काफी परेशान दिखे हैं. उन्हें चिंता हुई कि कहीं हनुमानकाइंड को कोई गंभीर चोट तो नहीं आई. लेकिन उन्होंने खुद इस पूरे हादसे पर रिएक्ट करके फैंस को राहत की सांस दी.
BY-VERSHA
वीडियो पर कमेंट करते हुए हनुमानकाइंड ने लिखा, 'मैं ठीक हूं, सबकुछ सही है फैमिली.' रैपर के गाने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. पिछले महीने आई फिल्म 'धुरंधर' में उनका रैप सॉन्ग काफी हिट हुआ था.
BY-VERSHA
हनुमानकाइंड साल 2024 में अपने गानों से दुनियाभर में काफी पॉपुलर हुए थे. बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ उनकी मुलाकात हुई. आज म्यूजिक इंडस्ट्री में रैपर का नाम काफी ऊपर माना जाता है.
BY-VERSHA