विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

गूगल मैप्स का एक ऐसा फीचर जिससे किसी की भी Live location कर सकते हैं ट्रैक

लाइव लोकेशन शेयरिंग (Live location sharing)फीचर अपने आप में जबरदस्त विचार माना जाता है जिसके जरिए आप अपनी लाइव लोकेशन (Live location) किसी को भी, किसी भी वक्त भेज सकते हैं और इसके साथ ही किसी अन्य व्यक्ति जैसे गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, रिश्तेदार या अपने परिवार के किसी भी सदस्य की लाइव लोकेशन भी तुरंत जान सकते हैं…
ज्यादातर ज्यादातर लोग इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए व्हाट्सएप मैसेंजर एप (Whatsapp messanger app) के लोकेशन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं हालांकि बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि यह फीचर गूगल मैप्स (Google Maps) में भी मिलता है, अब लोकेशन ट्रैकिंग के लिए आपको व्हाट्सएप पर निर्भर रहने की कोई जरूरत नहीं।
गूगल मैप्स के लाइव लोकेशन फीचर के जरिए आप अपने परिवार के लोगों या अपने दोस्तों की रियल टाइम लोकेशन देख सकते हैं, इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल आप आईफोन, आईपैड के साथ-साथ एंड्रॉयड डिवाइस पर भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल…
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी गूगल मैप्स लोकेशन शेयर कर सकते हैं-
1. सबसे पहले अपने फोन पर गूगल मैप्स (Google Maps) खोलें
2. इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर(profie picture) पर क्लिक करें
3. यहां आपको लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन मिलता है इस पर टैप करें
4. अब शेयर लोकेशन ऑप्शन पर टाइप करें
5. अब आपको वह समय अवधि सेट करनी है जितनी देर के लिए आप इस ऑप्शन को ऑन रखना चाहते हैं
6. डिफॉल्ट टाइम (Default time) अवधि के रूप में आपको इसमें 1 घंटे का ऑप्शन पहले से ही मिलता है
7. इसके बाद व्हाट्सएप मैसेंजर हैंग आउट या किसी और तरीके से अपने कांटेक्ट को लोकेशन भेज सकते हैं
अपने आईफोन या आईपैड पर गूगल मैप्स लोकेशन शेयर करने के लिए
1. इसके लिए भी आप अपने आईफोन आईपैड पर गूगल मैप्स को ओपन करें
2. इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें
3. यहां आपको लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन मिलेगा इस पर टाइप करें।
4. अब शेयर लोकेशन ऑप्शन पर जाएं
5. अपना मनचाहा टाइम सेट करें और व्हाट्सएप समेत किसी भी अन्य तरीके से अपनी लोकेशन अपने मनचाहे व्यक्ति को भेज दें।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी लाइव लोकेशन किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं और किसी और की लाइव लोकेशन चेक कर सकते हैं वह पॉइंट टू पॉइंट पता कर सकते हैं कि वह व्यक्ति मौजूदा समय में कहां पर है।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks