10 जनवरी को शाम 5 बजे भावनगर के नारी गांव में AAP की परिवर्तन सभा का आयोजन

परिवर्तन सभा में इसुदान गढ़वी, गोपाल इटालिया, चैतर वसावा, हेमंत खवा, मनोज सोरठिया, राजुभाई सोलंकी सहित नेता उपस्थित रहेंगे : ब्रिजराज सोलंकी, AAP

AAP Gujarat News: राज्य में जनता की आवाज बन चुकी आम आदमी पार्टी हर कोने-कोने में जाकर लोगों की समस्याएं जानने का प्रयास कर रही है। जनता तक पहुंचने, उनकी परेशानियों को समझने और उनके समाधान की दिशा में काम करने के लिए अलग-अलग जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। सूरत में परिवर्तन सभा को शानदार प्रतिसाद मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) भावनगर जिले में परिवर्तन सभा का आयोजन करने जा रही है।

इस परिवर्तन सभा के लिए सभी को आमंत्रित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश युवा अध्यक्ष ब्रिजराज सोलंकी ने बताया कि 10 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे भावनगर जिले के नारी गांव, मढूली के पास आम आदमी पार्टी की परिवर्तन सभा आयोजित की जाएगी। इस परिवर्तन सभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी, विसावदर के विधायक गोपाल इटालिया, डेडियापाड़ा के विधायक चैतर वसावा, जामजोधपुर के विधायक हेमंत खवा सहित प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजुभाई सोलंकी सहित पार्टी का संपूर्ण प्रदेश नेतृत्व उपस्थित रहेगा।

also read:- वडोदरा के भाजपा के पांच विधायकों के पत्र को लेकर AAP विधायक चैतर वसावा ने भाजपा सरकार को घेरा

उन्होंने भावनगर जिले सहित नारी गांव की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आइए, हम सभी मिलकर किसानों की लड़ाई में सहभागी बनें। अपने हक, अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ते हुए आम आदमी पार्टी से जुड़ें और इन भ्रष्टाचारियों को करारा जवाब दें। मैं भी आ रहा हूं, आप भी आइए।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version