Air Taxi
Air Taxi: भारत में जल्द ही हवा में उड़ती हुई टैक्सियां देखा जाएगा। आर्चर एविएशन और इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज ने इस सेवा को भारत में लाने के लिए सहयोग किया है। दोनों कंपनियां 2026 तक भारत में इस सेवा को शुरू करना चाहती हैं। जब आप एयर टैक्सी सेवा से भारत आते हैं, तो आप दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुड़गांव तक सिर्फ सात मिनट में यात्रा कर सकते हैं। अब सड़क पर 27 किलोमीटर की यात्रा करने में 60 से 90 मिनट लगते हैं।
एमओयू हुआ साइन
Air Taxi: गुरुवार को दोनों कंपनियों ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (CCO) निखिल गोयल उपस्थित थे। इसमें भारत में एयर टैक्सी लाने का निर्णय हुआ। अब दोनों कंपनियां सरकार से एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की अनुमति मांगेंगी।
इंटरग्लोब का ही हिस्सा है इंडिगो एयरलाइन्स
Air Taxi: इंडिगो इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। वहीं, आर्चर को इलेक्ट्रिक कार और विमान किराये पर देने वाली कंपनी के रूप में देखा जाता है।
कहां-कहां इस्तेमाल होंगे इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट
दोनों कंपनियां मेट्रो शहरों में एयर टैक्सी सेवा देने के साथ ही इन इलेक्ट्रिक विमानों का इस्तेमाल लॉजिस्टिक्स, मेडिकल, इमरजेंसी और कारगो क्षेत्रों में भी करना चाहती हैं। इन्हें निजी कंपनियां भी किराये पर ले सकती हैं। इस सेवा के लिए भारत में इंफ्रास्टक्चर बनाने और पायलटों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने का भी काम होगा।
चार लोग कर सकेंगे सफर
Air Taxi: आर्चर ने इस सेवा के लिए 200 मिडनाइट विमान खरीदेंगे। इन विमानों में एक साथ चार यात्री सफर कर सकते हैं। इन विमानों को लगातार छोटी-छोटी यात्राओं के लिए बनाया गया था। ये भी तेजी से चार्ज होते हैं।
बड़े शहरों में ट्रैफिक की समस्या का हल निकलेगा
राहुल भाटिया ने कहा कि कंपनी ने पिछले दो दशक से भारतीय यात्रियों को सुरक्षित और सस्ता परिवहन सेवाएं दी हैं। हमें अब इन इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट को प्रस्तुत करने में बहुत खुशी हो रही है। उधर, निखिल गोयल ने कहा कि भारत के 1.4 करोड़ लोगों की आबादी वाले कई शहर ट्रैफिक की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं। हम हवाई टैक्सी के माध्यम से इस समस्या का समाधान कर रहे हैं
फेसबुक और ट्विटर पर हमसे जुड़ें और अपडेट प्राप्त करें:
facebook-https://www.facebook.com/newz24india