आप सभी को करीना की फिल्म कभी खुशी कभी गम में पू का किरदार तो याद ही होगा। इस फिल्म के जरिए ही करीना की फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमरस हीराइन की पहचान बनी। यही वजह भी है कि करीना के कई फैन्स इस रोल को कॉपी करते आ रहे है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि फिल्म इंडस्ट्री में भी करीना की एक फैन ऐसी है जिनकी गिनती अच्छी एक्ट्रेस में होती है। सोच में पड़ गए ना कि भला ऐसी कौन सी एक्ट्रेस है, तो आपको ज्यादा इंतजार ना कराते हुए हम बात ही देते है कि वो एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि वो है लाखों दिलो की धड़कन और तो और एक्टर रणबीर कपूर के दिल पर राज करने वाली आलिया भट्ट। जी हां आलिया बचपन से ही करीना की फैन रही है, और तो और वो करीना की एक्टिंग को भी फॉलो करती आई है, और वो करीना की हर एक एकटिंग को बखूबी निभा भी सकती है। अगर आपको विश्वास ना हो तो आप ये विडियो देखिए और खुद जज करिए।
View this post on Instagram