Select Page

Big Boss 15 Finale: दीपिका के साथ पिछले सभी सीजन के विनर लगाएंगे तड़का, सिद्धार्थ की खलेगी कमी

Big Boss 15 Finale: दीपिका के साथ पिछले सभी सीजन के विनर लगाएंगे तड़का, सिद्धार्थ की खलेगी कमी

बिग बॉस 15 के फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस शनिवार और रविवार को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा और फिर बिग बॉस 15 के विनर का हो जाएगा ऐलान। इस बार का सीजन कंटेस्टेंट के लिए कितना खास रहा ये तो आप जानते ही हैं वहीं अब फिनाले को भी खास बनाने की पूरी कोशिश हो रही है। खबर है कि इस बार बिग बॉस 15 के मंच पर पिछले सभी 14 सीजन के विनर शामिल होंगे और पुरानी यादों को ताजा किया जाएगा।

बिग बॉस 15 का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमे बताया गया है कि इस बार बिग बॉस फिनाले में पिछले सभी सीजन के विनर मौजूद रहेंगे। राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक, विंदू दारा सिंह, श्वेता तिवारी, जूही परमार, गौहर खान, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला, मनवीर गुर्जर, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़, सिद्धार्थ शुक्ला और रूबीना दिलैक अब तक के हुए सभी सीजन के विनर रह चुके हैं।

शहनाज पूरा करेंगी सिद्धार्थ शुक्ला की कमी
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की कमी बिग बॉस 15 के फिनाले में जरूर खलेगी। सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं और ये बात हर कोई जानता है कि बिग बॉस 13 का सीजन बिग बॉस के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था। वो भी सिद्धार्थ और शहनाज गिल की वजह से। वहीं भले ही सिद्धार्थ नहीं होंगे लेकिन शहनाज गिल यहां पहुंचकर उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट जरूर देंगीं। बिग बॉस 15 के फिनाले में शहनाज गिल भी मौजूद रहेंगीं।

बिग बॉस 15 के फाइनलिस्ट
बिग बॉस का फिनाले 29 और 30 जनवरी को होने जा रहा है और बिग बॉस 15 के फाइनलिस्ट की बात करें तो रेस में प्रतीक सेहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, रश्मि देसाई शामिल हैं। हाल ही में राखी सावंत शो से बाहर हो गई है। ऐसे में देखना होगा कि कौन कंटेस्टेंट इस बार बाजी मार ले जाता है।

फिनाले में फिल्म ”गहराईयां” के स्टार्स भी लगाएंगे तड़का
बिग बॉस सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले 29 और 30 जनवरी को ऑन एयर होगा। सलमान खान के शो बिग बॉस में फिल्म गहराईयां के स्टार्स दीपिका पादुकोण अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी एंटरटनेमेंट का तड़का लगाते दिखाई देंगे।

घुरती रह गईं दीपिका
कलर्स टीवी ने हाल ही में बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। जिसमें सलमान खान दीपिका पादुकोण के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान खान दीपिका को, दीपिका रणवीर पादुकोण सिंह के नाम से बुलाते हैं। जिसपर एक्ट्रेस हैरानी से सलमान खान को देखती हैं। बिग बॉस के फिनाले का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बिग बॉस फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनिंग ट्रॉफी जीतते देखने के लिए बेताब हैं।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023