RRB NTPC: बिहार में छात्रों का बवाल जारी, गया में पैसेंजर ट्रेन को किया आग के हवाले…देखें VIDEO

बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड के NTPC परीक्षा परिणाम में कथित गडबड़ी को लेकर अभ्यार्थियों की गुस्सा जारी है. इस क्रम में अभ्यार्थी बुधवार को तीसरे दिन भी आंदोलनरत रहे. बुधवार को राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर छात्र बड़ी संख्या में पहुंचे और रेलवे पटरियों को जमकर तोड़फोड़ की और जाम लगाया. गुस्साए अभ्यार्थियों ने इस दौरान कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी, जिसकी वजह से रेलवे को काफी नुकसान पहुंचा है.

 Republic Day 2022 : गणतंत्र दिवस पर भारी सुरक्षा के घेरे में दिल्ली, चप्पे-चप्पे पुलिस और CCTV कैमरे की नजर

भीड़ पर लाठी फटकारी व लोगों को हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी की

आपको बता दें कि आंदोलन कर रहे आभ्यर्थियों ने इससे एक दिन पहले मंगलवार को पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में बवाल किया गया था. जिसकी वजह से रेलवे के परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. मंगलवार की अगर बात करें तो पुलिस ने सीतामढ़ी में तो तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ पर लाठी फटकारी व लोगों को हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. आभ्यार्थियों के भारी विरोध को देखते हुए रेलवे ने बुधवार सुबह ही एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. बावजूद इसके छात्रों को गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है.

 

 Punjab Assembly Election: कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, सिद्धू के भतीजे को मिला टिकट

रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर पथराव

इस क्रम में बिहार के गया में बुधवार को भी जमकर बवाल काटा और रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर पथराव किया. दूसरी और गुस्साए छात्रों ने यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी. ट्रेन से उठते धुएं और आग की लपटों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया.

Exit mobile version