रोहतक में CET परीक्षा के लिए जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों के लिए यातायात व्यवस्था और विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने रोहतक जिले में 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली CET परीक्षा सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनका कार्य परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को यातायात की सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराना और परीक्षा केंद्रों तक उनकी सहज आवागमन सुनिश्चित करना होगा।
नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रबंधन मजबूत- CET परीक्षा
उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदीप कुमार सचिव आरटीए और रोडवेज के जीएम के साथ समन्वय स्थापित कर अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त बसें और शटल सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। विशेष रूप से रोहतक, महम, सांपला, कलानौर तहसील और उप तहसील लाखनमाजरा से बाहर जाने वाले छात्रों के लिए बस सेवा की व्यवस्था की जाएगी।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था
दिव्यांग उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नगर निगम रोहतक की संयुक्त आयुक्त नमिता कुमारी, जिला विकास एवं पंचायती अधिकारी राजपाल चहल, नगर पालिका महम के सचिव नवीन नांदल, नगर पालिका कलानौर के सचिव विनय और नगर पालिका सांपला के सचिव वीरेंद्र सैनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी दिव्यांग छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सुनिश्चित करेंगे।
बस स्टैंड और प्रमुख चौकों पर शटल बस व ऑटो रिक्शा की सुविधा
अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, राजीव गांधी चौक, ग्रुप रुपया चौक, हिसार-भिवानी लिंक रोड और बस स्टैंड जैसे प्रमुख स्थानों पर शटल बस और ऑटो रिक्शा की भी व्यवस्था की जाएगी। इसका उद्देश्य परीक्षा केंद्रों तक छात्रों के आवागमन को आसान बनाना है।
also read:- हरियाणा खेल महाकुंभ 2025: हरियाणा में फिर टला खेल…
जनप्रतिनिधियों को यातायात सुविधा प्रदान करने में शामिल किया गया
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, नगर निगम व परिषद के वार्ड पार्षदों को भी इस योजना में शामिल किया गया है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में अभ्यर्थियों को बेहतर सहायता और यातायात सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग कर सकें।
इस प्रकार, जिला प्रशासन पूरी तरह से CET परीक्षा के सफल और सुगम आयोजन के लिए सतत प्रयासरत है, ताकि परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को बेहतर और निर्बाध यातायात सेवाएं मिल सकें। इन सभी के मोबाइल नंबर क्रमश: 81681-51577, 94167-64446, 94160-22295, 88608-37371 व 99964-44660 हैं।
For More English News: http://newz24india.in
-
उत्तराखंड में UCC लागू हुए एक साल, सीएम धामी बोले – ऐतिहासिक कदम, जनता से किया वादा पूरा -
बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री निलंबित, गणतंत्र दिवस पर दिया था इस्तीफा -
हरियाणा में बजट सत्र की तैयारी: 2 फरवरी को कैबिनेट बैठक, सीएम नायब सैनी तय करेंगे तारीख -
SYL नहर विवाद पर पंजाब और हरियाणा की बैठक: सीएम मान और सीएम सैनी की चर्चा में क्या निकला समाधान? -
हरियाणा में 77वें गणतंत्र दिवस पर ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित गणमान्य हुए शामिल -
दिल्ली सरकार ने 13 जिलों में लिंक अधिकारियों की नियुक्ति की, डीएम की गैरहाजिरी में भी जारी रहेगा प्रशासनिक कामकाज -
दिल्ली में झुग्गी बस्तियों को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सौगात, गणतंत्र दिवस पर 327 करोड़ की योजनाओं को मिली मंजूरी -
पंजाब टेबलो: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की सर्वोच्च बलिदान को राष्ट्र को गौरवान्वित करते हुए प्रदर्शित किया गया -
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान: स्वतंत्रता के बाद भी पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ हमारा अधिकार है और रहेगा -
CM भगवंत सिंह मान ने कहा: होशियारपुर में सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्घाटन, ‘आप’ सरकार पर्यटन विकास से युवाओं को दे रही रोजगार
