CM Bhagwant Mann ने वादा किया पूराः शुभकरण सिंह के परिवार को दिया एक करोड़ का चेक| छोटी बहन को मिली सरकारी नौकरी

आज CM Bhagwant Mann ने शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा है इसके साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी है। 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी|

CM Bhagwant Mann आज चंडीगढ़ किसान नेताओं से मीटिंग करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों से किया वादा पूरा करते हुए खनौरी बार्डर पर श0हीद किसान शुभकरण के परिवार के साथ मुलाकात की। उन्होंने शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ रुपए का सहायता चैक सौंपा और बहन को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया।

 

 

CM Bhagwant Mann  इस संबंधी ट्वीट कर जानकारी भी सांझी का है। उन्होंने लिखा, ”किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से युवा किसान शुभकरण सिंह शहीद हो गए..शहीद किसान के परिवार से मुलाकात की…वादे के मुताबिक एक करोड़ रुपए का चेक व एक परिवारिक सदस्यों को नौकरी का नियुक्ति पत्र दे दिया…किसानों की अपनी सरकार हर दुख-सुख में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और खड़ी रहेगी…।

Exit mobile version