CM Bhajanlal Sharma ने श्रीनाथ जी मंदिर में किए दर्शन प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री का डीग दौरा- CM Bhajanlal Sharma ने डीग के पूंछरी का लौठा पहुंचकर श्रीनाथजी मंदिर में विधि-विधान से गोवर्धन पूजा की।

 CM Bhajanlal Sharma ने प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।

गोवर्धन पूजा के दिवस पर मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली। श्री शर्मा का सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह पर आमजन ने माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री ने बड़ी आत्मीयता के साथ परिक्रमार्थियों से मुलाकात की, बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तथा सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान श्री शर्मा ने सपत्नीक मुखारविंद का जल एवं दुग्धाभिषेक कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग भी लिया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक श्री बहादुर सिंह कोली, श्री शैलेश सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Exit mobile version