कांस्टेबल भर्ती का शेड्यूल हुआ जारी , 18 लाख से अधिक युवाओं का रिटेन और फिजिकल टेस्ट से होगा चयन

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में नौकरी का अवसर खोज रहे युवाओं के लिए ये एक अच्छा अवसर है । दरअसल राजस्थान की पुलिस में कॉन्स्टेबल पद की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे ।जिसमें 18 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था ।वो उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करें है उनको बता दे की इस भर्ती की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गयी है । आपको बता दे की आवेदन करने की आख़री तिथि 28 फरवरी 2022 थी

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के कुल 4438 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख़ों का ऐलान कर दिया गया है।इन परीक्षाओं का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 के मध्य किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्टों में किया जाएगा । राजस्थान पुलिस विभाग की तरफ़ से ye पहले ही बताया जा चुका है कि, एडमिट कार्ड को जारी करने की प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी । डाक सेवा द्वारा किसी भी एडमिट कार्ड को नहीं भेजा जाएगा । अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना उसके मोबाइल और ईमेल पर भी दी जाएगी। परीक्षा के केंद्रो के बारे में आवेदन की कोई प्राथमिकता नहीं होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन और ओएमआर शीट पर ली जाएगी ।

आपको बता दे की कान्स्टबल भर्ती की लिखित परीक्षा मे 150 अंकों का पेपर होता है जिसमें 150 प्रश्न आते है । जिनको करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है । प्रत्येक सवाल 1 अंका का होता है जिसमें गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाता है । रीजनिंग,विवेचना, कंप्यूटर आदि से 60 अंक के 60 प्रश्न आते है । सामाजिक विज्ञान ,सामान्य विज्ञान,सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर पर 35 नंबर के 35 प्रश्न आते है । वही बात करे क़ानून आदि की तो , महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराध व उससे संबंधित सभी कानूनी प्रावधानों पर 10 सवाल आते है जो की 10 अंक के होते है । वही राजस्थान के इतिहास, भूगोल, कला ,संस्कृति, व आर्थिक स्थिति पर 45 प्रश्न के 45 अंक मिलेंगे ।

शारीरिक दक्षता परीक्षा :-
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा का अवसर मिलता है । इस परीक्षा में पुरुष कांस्टेबल अभ्यर्थियों को 25 मिनट मके अंदर पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है । वही महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होती है ।

चयन :-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के अंक के आधार पर किया जाता है ।

Exit mobile version