Select Page

Coronavirus: योगी सरकार का बड़ा फैसल, UP में सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद

Coronavirus: योगी सरकार का बड़ा फैसल, UP में सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के भले ही दावे किए जा रहे हो, लेकिन सरकार अभी इसको लेकर अभी कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रकोप की वजह से सरकार ने शिक्षण संस्थानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. यूपी सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान को 6 फरवरी तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है. लिहाजा यूपी में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज ही जारी रहेंगी. यह फैसला आज यानी शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से लिया गया है.

 वीकेंड को बनाना चाहते हैं मजेदार तो जानिए इन OTT प्लेटफॉर्म्स और शोज के बारे में

15 सान की उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर 30 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया था. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार देशभर में 15 सान की उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार तेज करे के साथ, केंद्र जल्द ही सभी स्कूलों को खोलने को लेकर भी कोई एडवाइजरी जारी कर सकती है.

 फरवरी में 0.30 फीसदी तक ब्‍याज दरें बढ़ा सकता है पीएनबी, जानिए क्‍या होगा अकाउंट होल्‍डर्स को फायदा

24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,51,209 नए मामले दर्ज

गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,51,209 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना से 627 लोगों की मौत हुई है, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,92,327 हो गई. मौजूदा समय में कोरोना के 21,05,611 सक्रिय मामले हैं। देश में पॉजिटिव रेट 5.18 प्रतिशत है।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023