ट्रेंडिंगभारत

Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, मानने होंगे ये नियम

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नजर आ रही है. यही वजह है कि कोरोना के नए केसों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, राज्य सरकारों में कोरोना मामलों कमी आती देख सख्तियों में ढील देनी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को भी खोला जा रहा है. इस क्रम में अब उत्तर प्रदेश ने भी स्कूल खोलने को लेकर नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. यूपी सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार राज्य में 6 फरवरी के बाद स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएंगे. हालांकि इस दौरान स्कूल और कॉलेजों को केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा.

 5-2-2022 आइए हम आपको बताते हैं बसंत पंचमी से जुड़ी जरूरी बातें

केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना फेस कवर करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओं को पूरी स्टॉफ और टीचर्स का दोनों डोज के साथ वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा. उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे. जिसमें कोरोना नियमों का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. फिलहाल नौवीं और दसवीं के स्कूलों को खोले जाने की घोषणा की गई है. हालांकि इसके बाद दूसरी कक्षाओं के स्कूलों को भी चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा.

 नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर फिर मारी एंट्री, जानिए अकाउंट डिलीट करने का कारण –

एक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के ताजा हालात और उसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में चर्चा की.

  •  भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,27,952 नए मामले
  •  भारत में बीते 24 घंटे में 1,059 लोगों की मौत 
  • भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,01,114 हो गई
  • भारत में कोरोना के 13,31,648 सक्रिय मामले 
  • भारत में एक दिन में 2,30,814 वायरस से ठीक हुए
  • ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,02,47,902 हो गई
  • देश की रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत है
    देशभर में कुल 16,03,856 कोरोना टेस्ट किए गए
  • जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 73.79 करोड़ से अधिक हो गई है

Related Articles

Back to top button