ट्रेंडिंगभारत

COVID-19: क्या भारत में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले? दिल्ली में मिले इतने केस

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों ( Coronavirus in India ) में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ( Union Health Ministry) ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 30,615 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को कोरोना के 27,409 मामले दर्ज किए गए थे. इस हिसाब से कोरोना मामलों में कल के मुकाबले वृद्धि हुई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते एक दिन में कोरोना के 776 के मिले हैं, जबकि इस दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई है.

क्या कहता है दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा—

          • 24 घण्टे में आए 776 केस
          • 1.37 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
          • सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 3197 हुई
          • 24 घण्टे में 5 मरीजों की मौत
            26,086 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
          • – होम आइसोलेशन में 2041 मरीज
          • – सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.17 प्रतिशत
          • – रिकवरी दर 98.42 फीसदी
          • – 24 घंटे में सामने आए 766 केस
          • कुल आंकड़ा 18,53,428
          • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 901 मरीज
          • कुल आंकड़ा 18,24,145
          • 24 घंटे में हुए 56,112 टेस्ट
          • टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,57,75,643
          • RTPCR टेस्ट 46,100 एंटीजन 10,012
          • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 13,183
          • कोरोना डेथ रेट- 1.41 प्रतिशत

देश में अब कोरोना वायरस के 3,70,240 एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब कोरोना वायरस के 3,70,240 एक्टिव केस हैं. जबकि देश में पॉजिटिविटी रेट 0.87 प्रतिशत है. रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,988 मरीज इस गंभीर बीमारी को मात देकर अपने-अपने घरों को लौट गए हैं. जिससे साथ कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,43,446 हो गई है. पूर भारत की अगर बात करें तो यहां रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत है. सरकार ने कोरोना के घटते मामलों के पीछे युद्ध स्तर पर हो रही कोरोना वैक्सीन का कारण बताया है. देशभर में कुल 12,51,677 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 75.42 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं.

Related Articles

Back to top button