COVID-19: क्या भारत में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले? दिल्ली में मिले इतने केस

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों ( Coronavirus in India ) में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ( Union Health Ministry) ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 30,615 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को कोरोना के 27,409 मामले दर्ज किए गए थे. इस हिसाब से कोरोना मामलों में कल के मुकाबले वृद्धि हुई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते एक दिन में कोरोना के 776 के मिले हैं, जबकि इस दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई है.

क्या कहता है दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा—

देश में अब कोरोना वायरस के 3,70,240 एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब कोरोना वायरस के 3,70,240 एक्टिव केस हैं. जबकि देश में पॉजिटिविटी रेट 0.87 प्रतिशत है. रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82,988 मरीज इस गंभीर बीमारी को मात देकर अपने-अपने घरों को लौट गए हैं. जिससे साथ कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,43,446 हो गई है. पूर भारत की अगर बात करें तो यहां रिकवरी रेट 97.94 प्रतिशत है. सरकार ने कोरोना के घटते मामलों के पीछे युद्ध स्तर पर हो रही कोरोना वैक्सीन का कारण बताया है. देशभर में कुल 12,51,677 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 75.42 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं.

Exit mobile version