ट्रेंडिंगभारत

Covid-19: भारत में 1.27 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज, रोजाना मौतों के आंकड़े में गिरावट से राहत

भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर शांत होती दिखाई पड़ रही है. कोरोना केसों में लगातार कमी देखी जा रही है. यही वजह है कि अब सरकार भी कोरोना पाबंदियों में कुछ ढील देने के मूड में आ गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1,27,952 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 1,059 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी है.

 UP Election: BSP ने जारी की 54 प्रत्याशियों की सूची, योगी के खिलाफ इस नेता को दिया टिकट

देश की रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 5,01,114 हो गई. हालांकि देश में अभी कोरोना के 13,31,648 सक्रिय बने हुए हैं. पिछले एक दिन की आंकड़े पर नजर डाले तो इस अवधि में कोरोना वायरस के 2,30,814 लोगों ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं. इसी के साथ ही भारत में कोरोन से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,02,47,902 हो गई है. देश की रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत है.

 UP Election: BSP ने जारी की 54 प्रत्याशियों की सूची, योगी के खिलाफ इस नेता को दिया टिकट

कोरोना वायरस के 16,03,856 टेस्ट किए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 16,03,856 टेस्ट किए गए. जिसके साथ देश में कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 73.79 करोड़ से अधिक हो गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि बीते एक दिन में 47 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई है. जबकि शनिवार को देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 168.98 करोड़ हो गया है.

देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,01,114 लोगों की मौत

  • महाराष्ट्र में 1,42,940
  • केरल में 57,296
  • कर्नाटक में 39,250
  • तमिलनाडु में 37,696
  • दिल्ली में 25,952
  • उत्तर प्रदेश में 23,286
  • पश्चिम बंगाल में 20,758 लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button