Credit Card के बिल में हुई देरी तो लगेगा इतना चार्ज, हर बैंक का अलग ब्याज

यूं तो क्रेडिट कार्ड बदलते जमाने की जरूरत है और इससे हमें आर्थिक सुरक्षा का अहसास बना रहता है. वहीं, कुछ लोग क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर उसका खूब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बीच एक बहुत बारीक लाइन होती है. इसका सही इस्तेमाल वास्तव में वही कर पाता है, जिसको इस लाइन की पूरी समझ है. क्योंकि क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ज्यादातर लोग कर्ज की दलदल में फंसते चले जाते हैं. इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाए कि बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाए और इसके बिलों को भी समय ही चुकता कर देना चाहिए.

भरपूर खरीदारी की आजादी देता है क्रेडिट कार्ड

दरअसल, क्रेडिट कार्ड आपको भरपूर खरीदारी की आजादी देता है. हालांकि इसकी एक लिमिट भी रहती है. लेकिन क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में की गई जरा सी भी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. क्योंकि समय पर बिल न चुकता होने पर क्रेडिट कार्ड से जुड़े बैंक कस्टमर से बिल पर मोटी रकम खरीदते हैं. जिससे कार्ड होल्डर कर्ज के बोझ में दबता चला जाता है. वैसे तो बैंकों की क्रेडिट कार्ड पर चार्ज वसूलने की परसेंटेज अलग-अलग होती है. लेकिन कई बैंकों में ब्याज का यह खेल कार्ड होल्डर की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ देता है.

कई बैंकों ने तो नए साल यानी 2022 में क्रेडिट कार्ड पर जमा होने वाली लेट पेमेंट फीस में बदलाव किया है. 50 हजार रुपए तक कि बकाया राशि पर बैंक 1200 रुपए महीना तक वसूलते हैं.

SBI का चार्ज

HDFC क्रेडिट कार्ड 

ICICI क्रेडिट कार्ड 

Exit mobile version