Delhi News: AAP ने बजट को लेकर भारत की बैठक में केजरीवाल का मुद्दा उठाया और ये दो मांगें उठाईं

Delhi News: India अलायंस की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘आज India Alliance की बैठक हुई। हमने अरविंद केजरीवाल का मुद्दा भी उठाई कि उनका शुगर लेवल 36 बार 50 से कम हो गया है।’

Delhi News: India गठबंधन के घटक दलों की मंगलवार रात दिल्ली में एक बैठक हुई। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि बैठक में AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी मुद्दा उठाया गया था। साथ ही, वे गठबंधन के सहयोगियों से केजरीवाल को लेकर संयुक्त बयान जारी करने और एक संयुक्त विरोध प्रदर्शन करने पर चर्चा की। जिस पर बाद में फैसला होगा।

AAP सांसद संजय सिंह ने बैठक से निकलने के बाद कहा, ‘हम लोगों ने अरविंद केजरीवाल जी का मुद्दा उठाया कि उनका शुगर लेवल 36 बार 50 से नीचे जा चुका है। हमने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करने और एक ज्वाइंट प्रोटेस्ट (एक संयुक्त विरोध) करने की भी चर्चा की है, और इस पर भी आगे फैसला होगा।’

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर मंगलवार रात विपक्षी (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी, पार्टी महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार, द्रमुक के नेता टी आर बालू, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन और कल्याण बनर्जी, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह एवं राघव चड्ढा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

इस बैठक में गठबंधन ने सर्व सम्मति से फैसला किया कि वे केंद्रीय बजट में विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के साथ किए गए ‘भेदभाव और अन्याय’ के खिलाफ बुधवार को संसद के बाहर और भीतर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

Exit mobile version