जमीन से 23 मीटर नीचे पाताल लोक में भी चलेगी दिल्ली सिल्वर लाइन मेट्रो

दिल्ली मेट्रो के सिल्वर लाइन का काम इस साल शुरू होने वाला है और डीएमआरसी की यें लाइन कई मायनों में खास मानी जा रही है जहां इस लाइन पर तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करेगा।
होने वाली है लाइन वॉयलेट (लाइन कश्मीरी गेट राजा नाहर सिंह) से कनेक्ट हो जाएगी।
दिल्ली मेट्रो के सिल्वर लाइन रोड पर बनने वाला यह तुगलकाबाद इंटरचेंज स्टेशन कुल 4 लेवल का होने वाला है जिसमें पहले लेवल रूप लेवल होगा यहां से स्टेशन में एंट्री करने के साथ-साथ ग्रीनरी एरिया एंट्री बिल्डिंग भी होगी वही स्टेशन के दूसरे लेवल पर स्टेशन का पूरा एरिया पार्किंग के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा। इस अंडरग्राउंड पार्किंग में लगभग 200 कार एक साथ पार्क हो सकेंगे और यह वॉयलेट और सिल्वर लाइन स्टेशन दोनों के लिए लिफ्ट, सीढ़ीयों और एस्केलेटर के जरिए एक्सेस किया जा पाएगा, वही तुगलकाबाद दिल्ली मेट्रो का दूसरा ऐसा इंटरचेंज स्टेशन होने वाला है जहां अंडरग्राउंड की भी सुविधा होगी इससे पहले ग्रे लाइन (नजफगढ़ धांसा बस स्टैंड) पर अंडर ग्राउंड पार्किंग की सुविधा होगी वही तुगलकाबाद के मौजूदा स्टेशन को न इंटरचेंज स्टेशन से जोड़ने के लिए लगभग हंड्रेड मीटर का सब-वे है।
साल 2025 तक राजधानी दिल्ली में मेट्रो के तुगलकाबाद इंटरचेंज स्टेशन के रूप में एक नया ट्रांसपोर्ट आप मिलने वाला है।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रवक्ता का कहना है कि 23.6 किलोमीटर लंबी इस सिल्वर लाइन के अंडर ग्राउंड सेक्शन का कंस्ट्रक्शन का कार्य इस साल शुरू हो जाएगा उन्होंने आगे कहा कि जापान की इंटरनेशनल एजेंसी जरूरी अप्रूवल के बाद इस महीने टेंडर अवार्ड कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस के बीच की जंग बढ़ाएगी भारत में महंगाई, जानिए क्या-क्या होगा महंगा
दिल्ली मेट्रो की सिल्वर लाइन (silver line) पर कुल 15 स्टेशन शामिल हैं जहाँ एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर में चार एलिवेटेड स्टेशन और 11 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे वहीं तुगलकाबाद में मौजूदा स्टेशन एलिवेटेड है और नया स्टेशन अंडरग्राउंड होना है। इस कॉरिडोर पर एरोसिटी, छतरपुर और साकेत जी ब्लॉक इंटरचेंज स्टेशन (interchange station)होंगे व नया बनने वाला तुगलकाबाद इंटरचेंज स्टेशन मौजूदा सरिता विहार डिपो (sarita vihar) को भी एक सुरंग के जरिये कनेक्ट करेगा।

Exit mobile version