दिल्ली जलभराव विवाद 2025: दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव को लेकर AAP ने बीजेपी और एमसीडी पर सवाल खड़े किए। मेयर इकबाल सिंह ने सफाई देते हुए AAP पर राजनीति करने का आरोप लगाया। जानिए पूरी खबर।
दिल्ली जलभराव विवाद 2025: दिल्ली में हालिया बारिश के बाद जलभराव की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तीखी सियासी तकरार शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासित एमसीडी और दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि महज कुछ घंटे की बारिश ने सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी है।
AAP ने बारिश के बाद जलभराव को लेकर खड़े किए सवाल
एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री और एमसीडी मेयर ने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि इस बार मानसून में जलभराव नहीं होगा, लेकिन थोड़ी सी बारिश में ही दिल्ली की सड़कें जलमग्न हो गईं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “जहां-जहां पानी भरा, वहां-वहां बीजेपी के वादे डूबते नजर आए।”
उन्होंने यह भी पूछा कि जब मंत्री प्रवेश वर्मा ने जलभराव होने पर अफसरों को सस्पेंड करने की बात कही थी, तो अब तक कितने अफसरों पर कार्रवाई हुई है?
मेयर इकबाल सिंह का AAP पर पलटवार (दिल्ली जलभराव विवाद 2025)
एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का एजेंडा केवल राजनीति करना है, ना खुद काम करना और ना दूसरों को करने देना। उन्होंने बताया कि निगम सदन की बैठक में नालों की सफाई को लेकर गंभीर चर्चा होनी थी, लेकिन AAP पार्षद जानबूझकर चर्चा से भाग खड़े हुए।
मेयर ने यह भी कहा कि बीजेपी ने महज दो महीने में नालों की सफाई के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया है।
AAP ने बताए दिल्ली के जलभराव वाले इलाके
नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने बताया कि बारिश के बाद शालीमार बाग, धौला कुआं, संगम विहार, नजफगढ़, मुस्तफाबाद, नारायण गांव, शाहदरा और कश्मीरी गेट जैसे इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला। उन्होंने कहा कि नजफगढ़ और मुस्तफाबाद जैसे इलाकों में बच्चे सड़कों पर कश्ती चलाते दिखे, जो ये दर्शाता है कि दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह विफल रही है।
बीजेपी की सफाई: ‘दो महीनों में किया ऐतिहासिक काम’
मेयर इकबाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एमसीडी की कमान संभाले केवल दो महीने हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में भी 1.40 लाख मीट्रिक टन गाद की रिकॉर्ड सफाई की गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत करीब 800 नाले हैं, जिनकी कुल लंबाई 530.84 किलोमीटर है। पिछले साल की तुलना में इस साल सफाई का आंकड़ा दोगुना हो गया है।
AAP पर गंभीर आरोप: ‘सदन में चर्चा से भागे’
मेयर ने आम आदमी पार्टी की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें जलभराव और सफाई को लेकर वाकई चिंता होती, तो वे सदन में रचनात्मक चर्चा में भाग लेते। लेकिन इसके बजाय उन्होंने केवल राजनीतिक व्यवधान उत्पन्न करने का काम किया है।
For More English News: http://newz24india.in