भारतराज्य

अखिलेश के पास है करोड़ो की संपत्ति, फिर भी पत्नी से लाखों के कर्जदार…

सपा सुप्रीमों और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से आज सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। इस नामांकन में अखिलेश यादव ने अपनी, पत्नी डिंपल यादव समेत बच्चों की चल–अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है।
इस हलफनामे के मुताबिक उनके पास तकरीबन 40 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। अखिलेश के पास महज 1.79 लाख और पत्नी डिंपल यादव (Dimple yadav) के पास 3.32 लाख रुपये मात्र नकद पैसा हैं।

  1. बात करे बैंक खातों की तो अखिलेश यादव के नाम पर कुल सात और पत्नी डिंपल यादव के नाम पर कुल 11 बैंक खाते हैं। उन्होंने अपनी कमाई (Akhilesh Yadav’ total income) का main source कृषि और लोकहित, वेतन, किराया बताया है। पत्नी डिंपल यादव की आय (Dimple yadav’s income) का source पूर्व सांसद पेंशन, किराया और खेती बताया है ।
    इन बैंक खातों में अखिलेश के पास कुल 5.56 करोड़ रूपए और डिंपल यादव के खाते में कुल 2.57 करोड़ रुपये जमा हैं। दोनों ही पति–पत्नि के पास कुल मिलाकर 26.83 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। बेटी अदिति यादव (Aditi Yadav)के पास भी कुल 10.39 लाख रुपये की चल संपत्ति है। UP के पूर्व CM अखिलेश यादव की सालाना आय 83.98 लाख और उनकी पत्नी डिंपल की सालाना आय 58.92 लाख है। अचरज की बात ये है की इतनी सालाना आय होने के बावजूद अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव से 8.15 लाख रुपये कर्ज लिया हुआ है। हालांकि अखिलेश यादव ने पिता और सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को 2.13 करोड़ रूपए का कर्ज दिया भी है। इसके अलावा अखिलेश ने छह अन्य कंपनियों व कई लोगों को लाखों रुपये का उधार दिया हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Share This
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी