भारत में तेजी से गिर रहा कोरोना का ग्राफ, दिल्ली में 24 घंटे में मिलने केवल इतने केस

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी के साथ गिरता जा रहा है, जिसकी वजह से केंद्र व राज्य सरकारों ने राहत की सांस ली है. इसके साथ ही भारत के लगभग सभी राज्यों से कोरोना पाबंदिया हटा ली गई हैं या उनमें ढील दे दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सोमवार को नए कोरोना मामलों में और गिरावट देखी गई. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,051 नए मामले सामने आए हैं, ज​बकि इस घातक बीमारी की वजह से 206 लोगों की मौतें हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते एक दिन में कोरोना के 370 केस सामने आए हैं. यहां सबसे ज्यादा राहत वाली बात यह है कि तीसरी कोरोना लहर के बाद पहली बार 1 फीसदी से नीचे कोरोना पॉजिटिविटी दर आई है.

भारत में रविवार को कोरोना के 19,968 नए मामले सामने आए और 673 लोगों की मौत हुई है जबकि शनिवार को कुल 22,270 नए मामले सामने आए। तो वहीं देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,12,109 हो गई है। कोरोना के 2,01,131 सक्रिय मामले हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.47 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, बीते 24 घंटे में 37,901 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,21,24,284 हो गई है। भारत में रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है।

Exit mobile version