भारत

नए बजट मे 60 लाख नई नौकरियां देगी सरकार, सबकी नजरें शिक्षा, हेल्थ, किसान और टैक्स पर

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया है, इस बार के बजट में सबकी नजरें शिक्षा, हेल्थ, किसान और टैक्स पर वित्त मंत्री की घोषणाओं पर है। हम आपको बता रहे है बजट (Budget 2022 India Highlights) की हाइलाइट्स….

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पोस्ट ऑफिस खातों के जरिए देश के किसानों को सुविधाये मुहैया कराई गई है। भारत सरकार का प्रयास है कि डिजिटल बैंकिंग की सुविधा को देश के सभी इलाके तक पहुंचाए जा सके। देश के 75 जिलों में प्रत्येक में 75 बैकिंग यूनिट (bank unit) स्थापित करेंगे। ताकि लोग अधिक से अधिक डिजिटल भुगतान (digital payment) कर सके। पोस्ट ऑफिस और बैंक को आपस में जोड़ कर पैसों का लेनदेन होगा।

पीएम आवास योजना 2022-23 में 80 लाख घर लोगों को मुहैया कराये जायेंगे। इसके लिए 48 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जिससे जरूरतमंदों को घर दिया जा सके। मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, पोषण 2.0 लॉन्च किया गया है जिससे महिलाओं और बच्चों तक योजनाओं को सक्षम तरीके से पहुंचाया जा सके। आंगनबाड़ी को उन्नत किया जाएगा। “हर घर नल से जल” केतहत 5.5 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावाधान भी सरकार द्वारा किया गया है।

फलों और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक व्यापक पैकेज को सरकार लागू करने जा रही है। मझले और छोटे उद्योगों के लिए स्कोप को बढ़ावा देकर। B2B सेवाओं के लिए सरकार कई चीजों को प्रोत्साहित करेगी। MSME की वित्तीय जरूरतों को पूरी करने के लिए इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन(emegency credit lines) को अच्छा रेस्पांस (reaponse)मिला है।

स्कूल में पढ़ने वाले, पिछड़े इलाके और पिछड़े वर्ग से संबंध रखनेवाले बच्चो को को पीएम ई विद्या योजना (PM E–VIDYA YOJNA) के तहत एक चैनल, एक क्लास 12 से 200 टीवी चैनल को बढ़ावा जाएगा। कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को उन ही की क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा दी जाएगी। इस शिक्षा से हम भारतीय भाषाओं को पहुंचाने का काम करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि में 2021-22 के दौरान 12,008 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। किसानों को एमएसपी के जरिए 2.37 लाख करोड़ रुपये भी दिए गए। प्राकृतिक खेती (Natural farming) को प्रमोट (promote) किया जाएगा।

गंगा नदी के किनारे पहला प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। तेल के आयात को कम करने के लिए तिहलन के आयात पर निर्भरता को कम किया जाएगा। देश के किसानों को डिजिटल करने के प्रयास को तेज किया जाएगा। निजी क्षेत्र को कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मॉडल(PPP Model) पर काम किया जाएगा। किसान खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव का इस्तेमाल करने के तरीको को बताया जाएगा। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ाया जा सके नाबार्ड (NAabard) के जरिए खेती के क्षेत्र में स्टार्टअप आने के लिए वित्त पोषण के तरीको को बढ़ावा दिया जाएगा। किसानों को मशीनों किराए पर देने के लिए नई-नई सूचना किसानों को पहुंचाने के लिए तरीकों पर काम किया जाएगा। केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा दिया जाना है ।

ड्रोन शक्ति के लिए स्टार्टअप (start ups) को बढ़ावा दिया जाएगा। पीपीपी मॉडल (PPP MODEL)के जरिए चार जगहों पर 2022-23 के दौरान रेलवे द्वारा नए उत्पादों को एक से दूसरे जगह पर पहुंचाया जा सके इसका काम किया जाएगा। 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा। 400 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। अगले 3 सालों के दौरान इन वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि एलआईसी का आईपीओ जल्द लाया जाएगा। पीएम गतिशक्ति के जरिए राजमार्ग नेटवर्क और बढ़ाया जाएगा। 25 हजार किलोमीटर सड़क को और बनाया जाएगा। सामानों को जल्द से जल्द एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने को तेज किया जाएगा। 100 साल के लिए ढांचागत सुविधा बढ़ाने की कोशिश होगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट अगले 25 साल का विजन(vision) पेश करता है। युवाओं, महिलाओं, एससी, एसटी को विकास के लिए और पब्लिश निवेश बढ़ाने के लिए यह बजट ढांचा भी पेश करता है। चार प्राथमिकता- समावेशी विकास, उत्पादकता बढ़ाना, ऊर्जा ट्रांसफॉर्मेशन, निवेश को बढ़ावा देना। वित्त मंत्री ने सीतारमण ने कहा कि अगले 25 साल में जब भारत अपनी आजादी का 100 साल पूरे करेगा यह बजट उसी का खाका पेश करेगा। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान। एयर इंडिया का निजीकरण किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks