फेसबुक के यूजर्स हुए कम, 1 दिन में कई बिलियन डॉलर का नुकसान

ऐसा पिछले कई सालों में कभी नहीं हुआ जब फेसबुक के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स कम आए हों। लेकिन यूट्यूब, टिकटॉक और एप्पल की कुछ रणनीति के चलते 18 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब फेसबुक की डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स कम हुए हैं। अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को कांटे की टक्कर दे रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक यूजर्स की फेवरेट साइट रही है। फेसबुक को पहली बार ग्लोबल लेवल पर यूजर्स की संख्या में कमी का सामना करना पड़ा है। ग्लोबल लेवल पे फेसबुक को अब टिक टॉक जैसे प्लेटफार्म का सामना करना पड़ रहा है। डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या में कमी के कारण फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफार्म कोच शेयर मार्केट में नुकसान उठाना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार शेयर्स में गिरावट के कारण 1 दिन मे एमकैप को करीब 200 बिलियन डॉलर तक का नुकसान हुआ है।

कम हुए फेसबुक के यूजर्स

फेसबुक की पैरेंट कंपनी अपनी तिमाही फाइनेंशियल रिपोर्ट बुधवार को जारी की है। कंपनी का परफॉर्मेंस पिछले क्वार्टर में उम्मीदों से खराब रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने बताया की फेसबुक के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या एक तिमाही में 1.930 बिलियन थी जो अब कम हो कर1.929 बिलियन रह गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब फेसबुक की ग्लोबल यूजर्स कम हुए हैं।

कंपनी ने कमाई उम्मीद से कम रहने के पीछे एप्पल को भी जिम्मेदार बताया। मेटा का कहना है कि एप्पल कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं जिसके चलते फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म पर ऐड के लिए यूजर्स को टारगेट करना मुश्किल हो गया है। वहीं कंपनी ने टिकटॉक और गूगल की यूट्यूब को भी नुकसान की वजह बताया है।

शेयर मार्केट पर फेसबुक के खराब परफॉर्मेंस से सोशल मीडिया कंपनियों को भी नुकसान हुआ है। स्नैपचैट के शेयर करीब 17 फीसदी तक गिर गए हैं। वहीं ट्विटर और पिन्ट्रेस्ट के शेयर में भी 10 फीसदी कमी देखी गई है।

Exit mobile version