फराह खान ला रही हैं रियलिटी शो ‘द 50’, बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स करेंगे धमाल। जानें शो की खासियत, कंटेस्टेंट्स और प्रीमियर डेट।
टीवी की दुनिया में रियलिटी शोज का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब फराह खान भी अपने नए रियलिटी शो ‘The 50’ के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं। इस शो में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स शामिल होने की खबरें सामने आई हैं, जिससे शो को लेकर दर्शकों में उत्साह की लहर है।
बिग बॉस के खिलाड़ी भी करेंगे एंट्री
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का टिकट शेयर कर अपनी एंट्री कन्फर्म कर दी है। इसके अलावा टीवी स्टार करण पटेल ने भी शो में भाग लेने की पुष्टि की है और अपनी तस्वीर में इसे लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की। खबरों के अनुसार चाहत पांडे और दिग्विजय सिंह राठी के नाम भी शो में शामिल होने की चर्चा है, हालांकि अभी तक इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब दर्शकों की निगाहें इस बात पर हैं कि शो में कुल 50 कंटेस्टेंट्स कौन होंगे।
also read:- Ek Din Teaser: साई पल्लवी के साथ रोमांस करते दिखे आमिर खान के बेटे जुनैद खान
कमजोर कहानियों ने खोला रियलिटी शोज का रास्ता
पिछले कुछ सालों में टीवी की दुनिया में कई कहानियों ने दर्शकों को प्रभावित किया है, लेकिन कुछ कमजोर स्टोरीलाइन वाले शो समय की कसौटी पर खरे नहीं उतरे। वहीं रियलिटी शोज ने दर्शकों का ध्यान खींचा और टीआरपी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। ‘लाफ्टर शेफ’ इसका एक उदाहरण है, जो लगातार टॉप-5 में अपनी जगह बना रहा है।
फराह खान का ‘The 50’ कैसा होगा?
अभी तक शो के कॉन्सेप्ट और सभी कंटेस्टेंट्स की सूची को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं आई है। अनुमान है कि यह शो 50 लोगों के बीच एक घर में कॉम्पटीशन होगा, जिसमें प्रतियोगी अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी और इमोशनल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके टिकने और खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।
प्रदर्शन और प्रीमियर
‘The 50’ अगले महीने, 1 फरवरी 2026 से कलर्स टीवी और हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा। शो का उद्देश्य न केवल मनोरंजन है बल्कि दर्शकों को ड्रामा, प्रतिस्पर्धा और असली भावनाओं का अनुभव देना भी है।
रियलिटी शो की बढ़ती लोकप्रियता और बड़े नामों के शामिल होने से ‘द 50’ को टीवी दर्शकों में खासा उत्साह मिलने की उम्मीद है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
