मनोरंजन

फिल्म निर्माता सैम फर्नांडिस ने एक्टर आदित्य पंचोली पर लगाया मारपीट का आरोप !

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली का अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों से नाता रहा है। उनका हमेशा से शुरू से ही विवादों से कभी न खत्म होने वाला रिश्ता रहा है और उनका नाम एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में आ गया है। फिल्म निर्माता सैम फर्नांडिस ने आदित्य पंचोली पर एक होटल में उन्हें गाली देने, धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैम फर्नांडिस ने आदित्य पंचोली के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर गाली-गलौज करने, धमकी देने और मारपीट करने के आरोप में शिकायत भी दर्ज कराई है।आपको बता दे कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब आदित्य पंचोली का ऐसे विवादों से सामना हो रहा है|

अपने बेटे सूरज को कास्ट करने का बना रहे थे दवाब-
मीडिया के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आदित्य पंचोली कि तरफ से भी फिल्म निर्माता के खिलाफ गाली-गलौज और डराने-धमकाने का क्रॉस-शिकायत भी दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  आदित्य पंचोली फिल्म निर्माता पर अपने बेटे सूरज पंचोली को अपनी आने वाली फिल्म हवा सिंह में कास्ट करने का दबाव बना रहे थे।
2019 में शुरु इस हुई थी फिल्म की शूटिंग-
यहां आपको बता दें कि साल 2019 में निर्माता सैम फर्नांडीस ने मुख्य भूमिका में एक्टर सूरज पंचोली के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। कलाकारों और चालक दल ने 12 दिनों , लेकिन जैसे ही कोविड के चलते देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। जिसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया। 27 जनवरी को जब सैम फर्नांडिस इस बारे में बात करने के लिए आदित्य पंचोली के पास जुहू के सन एंड सन होटल में गए थे । वे आगे की चीजों पर चर्चा करने गए थे | सैम ने आरोप लगाया है कि जब वह आदित्य से मिलने होटल गए तो वह नशे में थे और उसने निर्देशक सैम को धमकी दी कि वह उनके बेटे सूरज पंचोली को लेकर ही फिल्म बनाई जाये |

Related Articles

Back to top button