Governor Haribhau Bagade: राजस्थान स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित, राजस्थान रंगों की उत्सवधर्मी भूमि, स्थापना दिवस तिथि से मनाना भारतीय संस्कृति…

Governor Haribhau Bagade ने भारत-भारती संस्था द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान गौरवमय इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं का प्रदेश है।

Governor Haribhau Bagade ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान दिवस को भारतीय पंचांग से मनाने की घोषणा कर उसकी शुरूआत करने की सराहना की तथा कहा कि भारतीय संस्कृति से नई पीढ़ी को जोड़ने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण कदम है।

Governor Haribhau Bagade ने कहा कि राजस्थान की स्थापना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुई। उस दिन अंग्रेजी तारीख 30 मार्च का दिन था। उन्होंने लौहपुरुष सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि रियासतों के एकीकरण से आज के राजस्थान की स्थापना हुई। उन्होंने राजस्थान के इतिहास और गौरव में संस्कृति की चर्चा करते हुए महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा जैसे वीरों को भी याद किया।

Governor Haribhau Bagade ने कहा कि राजस्थान रंगो की अनुपम धरा है। विविधता लिए यहां के अलग-अलग अचंल और वहां की सांस्कृतिक परम्पराएं, तीज-त्योहार, उत्सव और पर्व इसकी धरोहर है।

Exit mobile version