उत्तर प्रदेश ( UP Assembly Election ) और उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव ( Assembly Election 2022 ) के बीच भारतीय जनता पार्टी के कई उम्मीदवारों ने अपनी जान को खतरा बताया है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब तक यूपी और पंजाब के 23 उम्मीदवारों और नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई है. इन नेताओं को यह सुरक्षा चुनाव संपन्न होने तक उपलब्ध कराई है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपीएस. बघेल को सीआईएसएफ ‘जेड’ श्रेणी का सुरक्षा कवच दिया है. जबकि बीजेपी सांसद डॉ. रमेश चंद को ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
21 वर्तमान विधायकों को सीआरपीएफ से ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई
इसी तरह गृह मंत्रालय ने पंजाब में चुनाव लड़ रहे 21 वर्तमान विधायकों को सीआरपीएफ से ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. जिन विधायकों को सुरक्षा प्रदान की गई है, उनमें अवतार सिंह जीरा, निमिषा टी. मेहता, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं, परमिंदर सिंह ढींडसा, सरदार कंवर वीर सिंह तोहरा, सरदार दीदार सिंह भट्टी, सरदार कंवर वीर सिंह तोहरा, सरदार गुरप्रीत सिंह भट्टी, सरदार हरिओत कमल आदि शामिल हैं. इस दौरान सुखविंदर सिंह बिंद्रा को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी गई है.
कुछ उम्मीदवारों को पहल से ही राज्य पुलिस की सुरक्षा दी गई
सूत्रों के अनुसार बीजेपी के कुछ उम्मीदवारों को पहल से ही राज्य पुलिस की सुरक्षा दी गई है. फिर भी उन्हें केंद्रीय सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इन उम्मीदवारों को यह सुरक्षा घेरा विधानसभा चुनाव तक दिया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अब सुरक्षा जारी रखने का फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा. केंद्र का यह कदम खुफिया एजेंसियों का इनपुट आने के बाद आया है कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI ) ने पंजाब की चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए अपने सभी आतंकी विंग को सक्रिय कर दिया है.
