होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन से कितनी इंटरनेट स्पीड आपके लिए है बेस्ट, आइए जाने…

कोरोना महामारी के दौरान बात चाहे work-from-home की हो या ऑनलाइन स्टडीज की, होम ब्रॉडबैंड सेवा ने बहुत बड़ी राहत दी है। लेकिन अब बात सिर्फ मिलने वाले डाटा कि नहीं बल्कि स्पीड की है अगर बात करें तो ब्रॉडबैंड प्लान अब अनलिमिटेड डाटा देते हैं लेकिन हमें स्पीड की ज्यादा जरूरत है। इंटरनेट की तेज़ स्पीड की जरूरत हो सकती है जो कई कारकों पर निर्भर है जैसे आप ऑनलाइन क्या कर रहे हैं घर पर इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या क्या है…
तो चलिए देखते हैं की किन कारकों के आधार पर आपको कितनी इंटरनेट स्पीड की जरूरत होती है…
50mbps : यदि आप छोटे परिवार में रहते हैं और एक बार में 3 से ज्यादा डिवाइस का उपयोग नहीं करते, इसके अलावा आपका काम केवल ईमेल, सोशल मीडिया चेक करने के लिए और कम रेज़ेलुशन के वीडियो देखने तक सीमित है 50 mbps की स्पीड आपके लिए बहुत है
100 mbps: वह लोग जो ओटीटी प्लेटफॉर्म, स्ट्रीमिंग गेम्स और म्यूजिक पर हाई रेजोल्यूशन कंटेंट देखने के इच्छुक हैं तो फास्ट 100 mbps कनेक्शन आपके लिए ही है
200 mbps : जैसे की हम बता रहे हैं बड़े घरों में जरूरत से थोड़ा तेज इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए 200 एमबीपीएस का प्लान साथ 7 डिवाइस तक और कई 4K स्ट्रीमिंग ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन क्लास और बहुत कुछ ऐसे ही इस्तेमाल के लिए काफी माना जाता है
200 mbps से ज्यादा : इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर वर्तमान में भारत में 1 Gbps तक की स्पीड देने की बात करते हैं यदि एक ही छत के नीचे रहने वाले काफी ज्यादा लोग हैं और आप वास्तव में इंटरनेट की ज्यादा डिमांड रखते हैं तो आपको 200 Mbps से ज्यादा स्पीड वाले कनेक्शन लेने चाहिए
कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है जैसे कि प्लान चुनने से पहले आपके इंटरनेट स्पीड जरूरत ही एक ऐसी चीज नहीं है जिसे हम पे ध्यान देना चाहिए। इंटरनेट प्लान चुनने से पहले ही डिवाइस की संख्या, घर का एरिया और घर में लोगों की संख्या जैसी सभी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए।
ज्यादातर इंटरनेट प्रोवाइडर अच्छी डाउनलोड स्पीड तो देते हैं लेकिन अपलोड स्पीड नहीं देते यह कुछ इस तरह है कि अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए अपलोड स्पीड भी उतनी ही ज्यादा जरूरी है ताकि ट्रांसफर अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों में होता है इसलिए आपको एक अच्छी डाउनलोड स्पीड के साथ एक अच्छी अपलोड स्पीड भी चाहिए बात करें क्लाउड स्टोरेज में फाइल अपलोड करते समय स्मार्टफोन, फोटो, वीडियो आदि की तो इनका ऑनलाइन बैकअप लेते समय यह काम आता है

Exit mobile version