Also Read:- Apple IPhone 17 Series की लॉन्च डेट कंफर्म: साथ में आ रहे…
सही और फर्जी SMS की पहचान कैसे करें?
फोन पर आने वाले मैसेज को देखकर ही आप पता लगा सकते हैं कि वह सही है या फर्जी। TRAI ने एक आसान तरीका बताया है जिसके जरिए आप पहचान सकते हैं कि मैसेज वैध है या धोखाधड़ी वाला।
आपके मोबाइल पर आने वाले वैध SMS के सेंडर के नंबर के आखिर में एक विशेष अक्षर होगा, जैसे:
-
S- यह अक्षर बैंकिंग सर्विस, ट्रांजैक्शन, टेलीकॉम सेवाओं से जुड़े मैसेज के अंत में होता है। मतलब यह कि मैसेज किसी आधिकारिक सेवा से जुड़ा है, जिसे आपने इस्तेमाल किया है।
-
G- इसका मतलब है कि यह मैसेज सरकारी अलर्ट या सरकारी योजना से संबंधित है।
-
P- यह प्रमोशनल मैसेज के लिए होता है, जो दूरसंचार विभाग द्वारा व्हाइटलिस्टेड कंपनियों से आता है।
यदि किसी SMS के सेंडर के नंबर के अंत में ये अक्षर नहीं हैं, तो सावधान रहें क्योंकि ऐसे मैसेज फर्जी हो सकते हैं।
फर्जी SMS से कैसे बचें?
-
कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, खासकर अगर वह मैसेज संदिग्ध दिखता हो।
-
बैंक या सरकारी संस्थान कभी भी आपको अपना पासवर्ड, OTP या पर्सनल जानकारी SMS या कॉल के जरिए नहीं मांगते।
-
किसी भी फर्जी कॉल या मैसेज की सूचना अपने नेटवर्क ऑपरेटर या TRAI के हेल्पलाइन पर तुरंत दें।
-
मोबाइल में किसी भी संदिग्ध ऐप को इंस्टॉल न करें।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
