ऋतिक रोशन ने किया रक्तदान, सोशल मीडिया के जरिए दी अपने फैंस को जानकारी
फिल्मी दुनिया में अपनी एक्टिंग से सब को अपना दीवाना बनाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं लेकिन इस बार वह अपने नेक काम को करने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दरअसल हाल ही में उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अपना रक्त दान किया। जिसकी जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाई है। ऋतिक ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरा ब्लड ग्रुप बहुत ही रेयर है मुझे डॉक्टरों ने यही बताया है। बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप काफी रेयर ब्लड ग्रुप है इसकी कमी अस्पतालों में अकसर पड़ जाया करती है।
जिसमे मैंने अपना छोटा सा योगदान ब्लड बैंक में देने की प्रतीज्ञा ली। इसके बाद वहां मौजूद सभी डॉक्टर्स ने उनका धन्यवाद किया। ऋतिक रोशन कभी कभी अपनी फिल्मी लाइफ को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यह कभी किसी मिस्ट्री गर्ल को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने इस नेक काम से अपने सभी फैंस का दिल लूट लिया है।