ट्रेंडिंगभारत

ICAI CA results 2021: राधिका बेरीवाला ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट ।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने  दिसंबर 2021 की परीक्षा के लिए ICAI CA फाइनल फाउंडेशन परिणाम 2021 आज घोषित किया गया है।ICAI के CCM धीरज खंडेलवाल के अनुसार, 11868 छात्रों ने परीक्षा पास की है।CCM ने बताया कि सीए फाइनल के नए पाठ्यक्रमो से 95,213 और सीए फाइनल के पुराने पाठ्यक्रम से 32,888 उम्मीदवारों ने प्रवेश लिया था |

आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट की घोषणा करते हुए, संस्थान ने टॉप तीन रैंक धारकों के नाम कि घोषणा भी कि है.|आईसीएआई सीए फाइनल दिसंबर 2021 की मेरिट सूची के आधार पर , पहले स्थान पर सूरत की राधिका चौथमल बेरीवाला (Radhika Chauthmal Beriwala) ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ है, वही दूसरे यूपी खतौली के नितिन जैन है जिन्होंने 79 फीसदी अंक हासिल किए हैं और तीसरे रैंक चेन्नई की निवेदिता एन की हैं| , वहीं निवेदिता एन ने 78 और फीसदी अंक हासिल किए हैं.”|

आईसीएआई सीए फाइनल परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक , ग्रुप 1 के लिए आईसीएआई सीए फाइनल (नए कोर्स) के लिए पास प्रतिशत 22.3% और ग्रुप 2 के लिए 30.52 प्रतिशत था। ग्रुप 1 में, 12767 में से लगभग 57,254 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है और वही ग्रुप 2 में 54144 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 16525 ने परीक्षा पास की है ।

ऐसे करेंअपना ICAI CA December 2021 Result चेक: 

स्टेप 1- सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org. पर जाएं।

स्टेप 2- “ICAI CA Result 2021” के लिंक पर क्लिक करे |

स्टेप 3- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 4- इसे डाउनलोड करें।

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट अवस्य ले।

टॉपर राधिका बेरीवाला ने आईसीएआई सीए परीक्षा 2021 में पहली रैंक हासिल की है उन्होंने 800 में से 640 अंक हासिल किए हैं। वही सुसरा स्थान प्राप्त करने वाले यूपी के नितिन जैन ने भी अच्छा परफॉरमेंस दिखते हुए 800
में से 632 अंक हासिल किये है बात करे तीसरा स्थान पाने वाली चेन्नई की निवेदिता जैन ने भी 800 में से 624 अंक प्राप्त किये हैं |उम्मीदवार अपना अपना आईसीएआई सीए दिसंबर परीक्षा 2021 के परिणाम, इसकी आधिकारिक वेबसाइट- caresults.icai.org पर देख सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button