धर्मेंद्र की आवाज में रिलीज हुआ ‘इक्कीस’ का नया पोस्टर, फैंस को मिला बड़ा तोहफा

धर्मेंद्र की आवाज में रिलीज हुआ ‘इक्कीस’ का नया पोस्टर, दर्शकों को मिला बड़ा तोहफा, फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत के ठीक होने की खुशखबरी के बीच, फिल्म ‘इक्कीस’ के मेकर्स ने सोमवार को एक खास पोस्टर रिलीज किया। इस पोस्टर में धर्मेंद्र की आवाज में फिल्म का चर्चित डायलॉग सुनने को मिला, जो फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हुआ।

धर्मेंद्र की आवाज में पोस्टर

मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म ‘इक्कीस’ का नया पोस्टर साझा किया, जिसमें धर्मेंद्र की आवाज सुनाई दी। उन्होंने पोस्टर में कहा: “मेरा बड़ा बेटा अरुण ये हमेशा इक्कीस का ही रहेगा।” फैंस ने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर और धर्मेंद्र की आवाज को सुनकर खुशी जताई और दिल और हार्ट इमोजी शेयर किए।

also read:- श्रद्धा कपूर को ‘ईथा’ शूटिंग के दौरान लगी चोट, वीडियो शेयर कर दी हालात की जानकारी

मेकर्स ने साझा किया इमोशनल नोट

पोस्टर के साथ मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कहा, “पिता बेटों को पालते हैं। लेकिन महान लोग देश को आगे बढ़ाते हैं। धर्मेंद्र जी, 21 साल के सैनिक के पिता के रूप में नजर आएंगे। वह फिल्म में एक इमोशनल पावरहाउस हैं। यह सदाबहार लेजेंड हमें एक दूसरे लीजेंड की कहानी सुनाएंगे।”

फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी

फिल्म की कहानी यंग आर्मी ऑफिसर अरुण खेतरपाल पर आधारित है। महज 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान देने वाले इस सैनिक की वीरता को दर्शाया गया है। धर्मेंद्र फिल्म में अरुण के पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि युवा अभिनेता अगस्त्य नंदा अरुण खेतरपाल के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को रिलीज होगी और यह देशभक्ति और परिवारिक भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगी। धर्मेंद्र की वापसी और उनके द्वारा निभाए गए पिता के किरदार को लेकर दर्शकों में उत्सुकता का माहौल है।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version