Select Page

भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटर बाइक कोमाकी (komaki) हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में जायेगी 220 किमी

भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटर बाइक कोमाकी (komaki) हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में जायेगी 220 किमी

WhatsApp Image 2022 01 26 at 3.00.35 PM

भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी रेंजर (komaki ranger) भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है, कंपनी के अनुसार यूजर इसमें आईसी इंजन वाली बाइक जैसा राइडिंग एक्सपीरियंस ले पाएंगे, बाइक में 4 किलो वाट की पावर वाली बैटरी दी गई है जो इसके रग्ड फीचर्स को सपोर्ट करती है, कोमाकी रेंजर (komaki ranger) इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक भारत में तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है

अगर (komaki ranger) की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को 1.68 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया है और यह बाइक आज यानि 26 जनवरी 2022 से कंपनी के अधिकारिक डीलरशिप पर खरीदी जा सकती है यह तीन कलर वेरिएंट्स में आती है जिसमें गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेड ब्लैक कलर शामिल है फीचर्स के मामले में कोमाकी रेंजर कई मॉडल फीचर्स के साथ आती है जिसमें ब्लूटूथ इनेबल साउंड सिस्टम, क्रूजर कंट्रोल फीचर, एंटी थेफ्ट लॉक सिस्टम और साथ ही एक बहुत जरूरी फीचर साइड स्टैंड सेंसर भी मौजूद है कोमाकी रेंजर में चमकदार क्रोम वाले एलइडी हेडलैंप भी दिए गए जिसके साइड में इंडिकेटर्स है जो की गाड़ी की रेट्रो थीम पर ही बेस्ड है

कोमाकी रेंजर में पावर की कोई कमी नहीं हैं, 4000 वॉट क्षमता वाली पावरफुल मोटर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में दी जाने वाली सबसे बड़ी बैटरी है, पावर बैटरी के साथ बाइक की रेंज भी उम्मीदें बढ़ा देती है वैसे कंपनी का दावा है कि कोमाकी रेंजर (komaki ranger) इलेक्ट्रिक क्रूजर सिंगल चार्ज में लगभग 220 किलोमीटर तक जा सकती है बात करें ऑन रोड राइड के साथ साथvऑफ रोड राइडिंग की तो यह बाइक पूरी तरह से सक्षम है.. कई तरीके के इलाकों में स्मूथ राइडस के साथ साथ अलग-अलग मौसम परिस्थितियों में भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वाइड हेंडलबार्स और ड्यूल स्टोरेज बॉक्स जैसे फीचर्स इसे चलाने वाले की उत्सुकता बढ़ा देते हैं इसमें built-in ब्लूटूथ साउंड सिस्टम मिलता है जिससे राइडर अपनी राइड के दौरान म्यूजिक के मजे भी ले सकते हैं आपको बता दें कि यह एक इलेक्ट्रिक मोटर बाइक होने के साथ-साथ एक क्रूजर बाइक भी है कोमाकी रेंजर (komaki ranger) दो लाख से कम की कीमत में आकर्षक फीचर से लैस पावरफुल मोटर बाइक मालूम होती है मार्केट में बढ़ी इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड के चलते आने वाले समय में कोमाकी रेंजर काफी ज्यादा लोकप्रिय होने वाली है

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023