Select Page

Jio ने शुरू कर दिया 6G पर काम करना, मिलेगी 100 गुना ज्यादा स्पीड

Jio ने शुरू कर दिया 6G पर काम करना, मिलेगी 100 गुना ज्यादा स्पीडScore 0%Score 0%

6g Technology 1Jio ने भारत में अभी तक 5G सर्विस शुरू नहीं की है, लेकिन 6G पर काम करना शुरू कर दिया है. जियो की सब्सिडियरी Estonia ने 6G टेक्नोलॉजी पर रिसर्च शुरू कर दी है. आपको बता दें Jio Estonia इस प्रोजेक्ट पर University of Oulu के साथ काम कर रही है।

हालांकि, अभी तक कंपनी ने अपनी आगे की प्लानिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन कंपनी University of Oulu के साथ मिलकर 6G टेक्नोलॉजी के फ्यूचर वायरलेस end-to-end सॉल्यूशन पर काम कर रही है.

कंपनी ने बताया कि इस साझेदारी से एरियल और स्पेस कम्युनिकेशन, होलोग्राफिक बीमफॉर्मिंग, साइबर सिक्योरिटी, माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक और फोटोनिक्स में 3D कनेक्टेड इंटेलिजेंस को इंडस्ट्री और एकेडमी दोनों में बढ़ावा मिलेगा. साथ ही Jio और University of Oulu कंज्यूमर्स गुड्स, ऑटोमोटिव और वॉइट गुड्स स्पेस में 6G फीचर वाले प्रोडक्ट्स तैयार करने की कोशिश करेंगे.

आइए जानें किस सेक्टर पर होगा फोकस
आपको बता दें इसके अलावा Jio 6G का असर मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और इंडस्ट्रियल मशीनरी पर भी पड़ेगा. नाम से साफ है कि 6G टेक्नोलॉजी 5G से बेहतर होगी, जिसका फोकस सेल-फ्री MIMO, इंटेलिजेंस सर्फेस और तेज स्पीड व बेहतर कनेक्टिविटी पर होगा. यह नेटवर्क 5G के साथ मौजूद होगा और बड़ी रेंज के कंज्यूमर्स और इंटरप्राइजेज को कवर करेगा.

गजब की स्पीड का उठा पाएगें लाभ-
6G की स्पीड को लेकर फिलहाल कोई डेटा नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी स्पीड 5G से 100 गुना ज्यादा होगी. सैमसंग का अनुमान है कि उसके नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क की स्पीड 1000Gbps होगी.

मिली जानरकारी के मुताबिक इसके रिसर्च और डेवलपमेंट का काम चीन और जर्मनी जैसे देशों में शुरू हो चुका है. ओप्पो का मानना है कि 6G नेटवर्क के कारण लोगों का AI से इंटरैक्शन का तरीका बदल जाएगा. हालांकि, 2025 से पहले हमें 6G नेटवर्क देखने को नहीं मिलेगा.

Review

0%

Jio ने भारत में अभी तक 5G सर्विस शुरू नहीं की है, लेकिन 6G पर काम करना शुरू कर दिया है. जियो की सब्सिडियरी Estonia ने 6G टेक्नोलॉजी पर रिसर्च शुरू कर दी है Jio ने भारत में अभी तक 5G सर्विस शुरू नहीं की है, लेकिन 6G पर काम करना शुरू कर दिया है. जियो की सब्सिडियरी Estonia ने 6G टेक्नोलॉजी पर रिसर्च शुरू कर दी है

Jio ने शुरू कर दिया 6G पर काम करना, मिलेगी 100 गुना ज्यादा स्पीड
0%

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023