JIO दे रहा है इन रिचार्ज प्लांस पर ₹200 तक कैशबैक, जल्दी करे रिचार्ज

टेलीकम्युनिकेशन की जानी-मानी कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio)लगातार अपने ग्राहकों के लिए कई खास प्रीपेड प्लांस लाती रहती है। जिओ के सभी प्लांस एयरटेल और दूसरी कंपनियों के पैक से सस्ते होते हैं। हाल ही में जिओ ने अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लांस में कैशबैक देना भी शुरू कर दिया है जो कि कैशबैक मिलने वाले प्लांस की लिस्ट में मुख्यता 4 शामिल हैं जिनकी कीमत ₹299 , ₹666, ₹719 व ₹2999 है। चलिए रिलायंस जिओ प्रीपेड प्लांस के बारे में जानते हैं विस्तार से…

Jio ₹299 plan : 299 रूपये वाले इस प्लान में आपको रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है और हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाती है, इस प्लान में कुल 56 जीबी डाटा मिल रहा है यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है इसके अलावा वॉइस कॉलिंग को देखते हुए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की जाती है, एसएमएस (SMS) की बात करें तो रोजाना 100 SMS मिलते हैं इसके अन्य फायदों की बात की जाए तो यह प्लान जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, जिओ टीवी और जिओ क्लाउड का मुफ्त एक्सेस भी देता है।

Jio ₹666 plan : ₹606 वाले इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डाटा और हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 केबीपीएस (64Kbps) की स्पीड से ही चलता है, इस प्लान में कुल 126 जीबी डाटा मिलता है। वैधता की बात करें तो यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें 100 SMS/day भी मिलते हैं। वॉइस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी गई है इसके दूसरे फायदों की बात करें तो इस प्लान में जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी, जिओ टीवी और जिओ क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

Jio ₹719 plan : जिओ के ₹719 वाले इस डाटा प्लान में रोजाना 2GB डाटा और हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है डाटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है। इस प्लान में आपको कुल 168 जीबी डाटा मिल रहा है और वैलिडिटी के लिए यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है और 100 sms की सुविधा मिलती है इसके अन्य फायदों में जिओ सिनेमा जिओ सिक्योरिटी जिओ टीवी और जिओ क्लाउड का फ्री एक्सेस शामिल है

Jio ₹2999 plan : रिलायंस जिओ के ₹2999 वाले प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है यानी कि पूरे 1 साल की और इसके साथ ही हर दिन आपको 2.5 जीबी डाटा मिलता है यानी प्लान में कुल 912.5 जीबी डाटा मिल रहा है। जिओ के प्लान में फ्री कॉलिंग का फायदा भी मिलता है और साथ ही 100 sms प्रतिदिन भेजने की सुविधा भी। प्लान में सभी जिओ एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है

ये भी पढ़ें : सुबह 11 बजे तक पड़े 20.03 % वोट, कई जगहों पर EVM खराब होने से मतदान पड़ा धीमा

बात करें कैशबैक कि तो सभी प्लांस के साथ ग्राहकों को 20% तक कैशबैक मिलता है या नहीं आप जिस भी कीमत का रिचार्ज करेंगे उसके 20% कीमत आपको वापस मिल जाएगी। यह कैशबैक यूजर्स को उनकी जिओमार्ट अकाउंट (Jiomart account) में दिया जा रहा है। आप इस कैशबैक का इस्तेमाल रिलायंस रिटेल चैनल(reliance retail channels) पर कर सकते हैं इस ऑफर के तहत आप जिओमार्ट पर या रिचार्ज पर ₹1000 तक खर्च कर सकते हैं तो आपको ₹200 का कैशबैक मिलेगा। इसे आप जिओमार्ट पर या फिर अपने अगले रिचार्ज पर रिलायंस रिटेल चैनलों के जरिए प्राप्त कर पाएंगे

Exit mobile version