Select Page

कंगना रनौत अपकमिंग रियलिटी शो लॉक अप: माई शो माई लॉक अप

कंगना रनौत अपकमिंग रियलिटी शो लॉक अप: माई शो माई लॉक अप

ना किसी से डर, ना ही खौफ और ना ही किसी के आगे सिर झुकाना। यही अनोखा अंदाज़ है बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का। अपने बेबाक अंदाज़ और अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना अब अपना नया रियलिटी शो लेकर आ रही है, जिसका नाम है लॉक अप। इस शो में कंगना के ही रूल्स होंगे और कंगना का ही दबदबा होगा। कंगना के इस शो को लेकर वो अभी से काफी सुर्खियां बटोर रही है, इसके अलावा कंगना ने इस शो के टीजर में ही ये जाहिर कर दिया कि ये किसी भाई का शो नहीं बल्कि उनका लॉकअप है, जिसपर सिर्फ उनका ही हुकुम चलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)


कंगना का ये बेबाक अंदाज़ लोगों को खूब लुभा रहा है।इस शो का टीजर लोगों के बीच एक्साइटमेंट का विषय बना हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


 

 

 

Share This