इस फिल्म के क्लैश के डर से ”भूल भूलैया 2” की रिलीज डेट टली
बाॅलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ”भूल भूलैया 2” की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर दी है। अब यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने भूल भूलैया 2 को पहले 25 मार्च को रिलीज करने का फैसला किया था। पर एसएस राजामौली की ‘RRR’ से होने वाले बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने के लिए ”भूल भूलैया 2” के मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट 2 महीने आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
25 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
‘RRR’ के मेकर्स ने 31 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी। मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि ‘RRR’ को 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस अनाउंसमेंट के बाद ‘RRR’ का भूल भूलैया 2 से क्लैश होना तय हो गया था।
क्लैश के डर से किया ऐसा
अगर दोनों फिल्म एक साथ बड़े पर्दे पर आती तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी बुरा असर पड़ता। इसी क्लैश डर से ”भूल भूलैया 2” के मेकर्स ने ‘RRR’ की रिलीज अनाउंस होने के 2 दिन बाद ही अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी।
5 भाषाओं में रिलीज होगी ”भूल-भुलैया 2”
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनीं साइकोलॉजिकल कॉमेडी थ्रिलर भूल भूलैया 2 में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और गोविंद नामदेव भी लीड रोल में हैं। फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने फिल्म की कहानी लिखी है। भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म को 5 भाषाओं हिंदी,तेलुगू, तमिल, कन्नड और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।